जीएसटी से जुड़े कुछ ज़रूरी दस्तावेज़ जो हर व्यापारी के पास होने चाहिए

. 1 min read
जीएसटी से जुड़े कुछ ज़रूरी दस्तावेज़ जो हर व्यापारी के पास होने चाहिए

कोई भी व्यक्ति यदि एक राज्य के अंदर वस्तुओं का बिज़नेस करता है, और उसका सालाना टर्नओवर 40 लाख रूपए से अधिक है, तो ऐसे व्यक्ति को अपना बिज़नेस जीएसटी के अंतर्गत पंजीकृत कराना आवश्यक है। वहीं सेवाओं के बिज़नेस में यह लिमिट 20 लाख रूपए है। इसके अलावा सभी तरह की ई-कॉमर्स सेवाओं और अंतर राज्यीय व्यापार कानूनी रूप से करने के लिए जीएसटी रजिस्ट्रेशन अति आवश्यक है।

जीएसटी रजिस्ट्रेशन नंबर या जीएसटीआईएन

15 डिजिट का एक अनोखा कोड है जो रजिस्ट्रेशन कराने के बाद  टैक्स अधिकारियों द्वारा आपको दिया जाता है। इसकी मदद से आपके टैक्स पेमेंट्स और अन्य पंजीकरण संबधी अनुपालनों की देख-रेख की जाती है

जीएसटी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

एक लम्बी प्रक्रिया है जिसमें आपको बिज़नेस से सम्बंधित कई दस्तावेज़ जमा करने होते हैं। एक बिज़नेस कई प्रकार से पंजीकृत हो सकता है जैसे एकल स्वामित्व, व्यक्तिगत, पार्टनरशिप, प्राइवेट लिमिटेड आदि। आपका बिज़नेस किस प्रकार से पंजीकृत है, इसी के अनुरूप आपसे दस्तावेज मांगे जाते हैं।

जीएसटी के लिए रजिस्टर करने को जो दस्तावेज़ चाहिए होते हैं, उनमें पैन कार्ड, बिज़नेस पंजीकरण प्रमाण, पहचान, फोटो, सम्बंधित व्यक्ति का एड्रेस प्रूफ, बिज़नेस का एड्रेस प्रूफ और बैंक डिटेल्स मुख्य होते हैं।

बैंक डिटेल प्रमाणित करने के लिए आप अपने बैंक का स्टेटमेंट, कैंसिल चेक या अपने पासबुक का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे ही एड्रेस प्रूफ के लिए आप बिजली-बिल, रेंट एग्रीमेंट, स्वामित्व दस्तावेज, प्रॉपर्टी टैक्स डॉक्यूमेंट आदि का उपयोग कर सकते हैं यदि इन दस्तावेजों से पूरा एड्रेस पता नहीं लग पा रहा हो, तो आप अतिरिक्त दस्तावेज जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी आदि का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमें नाम के साथ परिसर का पूरा पता अंकित हो।

आइये जानें बिज़नेस पंजीकरण के अनुरूप कौन से दस्तावेज हैं ज़रूरी।

व्यक्तिगत या एकल स्वामित्व वाले बिज़नेस के लिए आवश्यक दस्तावेज़ -

  • आपका पैन कार्ड
  • आपका आधार कार्ड
  • आपका फोटो
  • आपका एड्रेस प्रूफ
  • आपकी बैंक अकाउंट की डिटेल्स

पार्टनरशिप और लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप (एलएलपी) वाले बिज़नेस के लिए आवश्यक दस्तावेज़ -

  • साझा-पत्र विलेख (पार्टनरशिप डीड)
  • सभी साझेदारों के पैन कार्ड
  • सभी साझेदारों के फोटो
  • सभी साझेदारों के एड्रेस प्रूफ
  • हस्ताक्षरकर्ता का नियुक्ति प्रमाण
  • एलएलपी का पंजीकरण प्रमाण
  • बैंक की डिटेल्स
  • बिज़नेस का मुख्य एड्रेस प्रमाण

भारतीय अविभाजित परिवारों के लिए आवश्यक दस्तावेज़ -

  • भारतीय अविभाजित परिवार का पैन कार्ड
  • परिवार के श्रेष्ठ पुरुष (कर्ता) का पैन कार्ड
  • मालिक का फोटो
  • बैंक डिटेल्स
  • बिज़नेस का मुख्य एड्रेस प्रूफ

कंपनियों के लिए आवश्यक दस्तावेज़ -

  • कंपनी का पैन कार्ड
  • कॉर्पोरेट अफेयर्स मिनिस्ट्री निगमन प्रमाण पत्र
  • मेमोरेंडम/आर्टिकल्स ऑफ असोसिएशन
  • हस्ताक्षरकर्ता का नियुक्ति प्रमाण
  • हस्ताक्षरकर्ता का पैन कार्ड
  • हस्ताक्षरकर्ता का आधार कार्ड
  • सभी निर्देशकों का पैन कार्ड
  • सभी निर्देशकों का एड्रेस प्रूफ
  • बैंक डिटेल्स
  • बिज़नेस का मुख्य एड्रेस प्रुफ

सोसाइटी या क्लब के लिए आवश्यक दस्तावेज़ -

  • सोसाइटी या क्लब के पंजीकरण प्रमाण पत्र की कॉपी
  • सोसाइटी या क्लब के पैन कार्ड की कॉपी
  • सोसाइटी या क्लब के पार्टनर्स/प्रमोटर्स के पैन कार्ड की कॉपी
  • पार्टनर्स / प्रमोटर्स की फोटो
  • बैंक अकाउंट स्टेटमेंट,क्रॉस्ड चेक या पासबुक का पहले पेज की कॉपी
  • पंजीकृत ऑफिस एड्रेस का प्रूफ। जिसमें उपयोगता बिल, कानूनी स्वामित्व के दस्तावेज़, सोसाइटी या क्लब के परिसरों के सार्वजनिक खाता-कॉपी।
  • परिसर किराए पर होने की स्थिति में, एक रेंट एग्रीमेंट के साथ-साथ अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) की आवश्यकता होती है।
  • प्राधिकृत हस्ताक्षरकर्ताओं द्वारा हस्ताक्षर किये गए प्राधिकृति पत्र

ध्यान रखें –

चूँकि यह पंजीकरण प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होती है, इसलिए यह सभी डॉक्युमेंट आपको पंजीकरण के दौरान स्कैन करके साइट पर अपलोड करने होते हैं। कोई भी डॉक्यूमेंट भौतिक रूप में जमा नहीं किया जाता है। जीएसटी रजिस्ट्रेशन के लिए सरकार कोई फीस चार्ज नहीं करती है। आप घर बैठे ही यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:
GDP क्या है? जी.डी.पी (GDP) के बारे में पूरी जानकारी
कैसा रहा बिज़नेस करने वालों के लिए 2020? किसको हुआ फायदा, किसको नुकसान?
भारत में एफडीआई (FDI in India)