कमिशन सेल बिज़नेस के ज़रिए कैसे ऑनलाइन पैसे कमाएँ

. 2 min read
कमिशन सेल बिज़नेस के ज़रिए कैसे ऑनलाइन पैसे कमाएँ

जो लोग ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं, उनके लिए एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) एक बेहतरीन ऑप्शन है। बहुत सारी ऐसी ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स हैं जो कमिशन सेल बिज़नेस करने की परमिशन देती हैं। बस आपको उनकी साइट पर जाकर एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वॉइन करना होगा और अपनी सारी जानकारी (Details) भरनी होगी।

यह ऑनलाइन अर्निंग का एक ऐसा तरीका है, जिसमें आप हज़ारों से लाखों रुपए तक आराम से कमा सकते हैं। बस इसके लिए आपको उन साइट्स की टर्म्ज़ एंड कंडिशन (Terms and Conditions) को फॉलो करना होगा। हर साइट की अपनी अलग अलग टर्म्स एंड कंडीशंस हो सकती है। जिसे एफिलिएट  प्रोग्राम (Affiliate Program) ज्वॉइन करने वाले व्यक्ति को मानना अनिवार्य होता है। नहीं तो उसका एफिलिएट अकाउंट सस्पेंड हो सकता है।

यदि आपने भी घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में सोच लिया है और आपको एफिलिएट मार्केटिंग की अच्छी तरह जानकारी नहीं है तो घबराने की ज़रूरत नहीं। बस इस पोस्ट को आप पूरा पढ़ें। क्योंकि इसमें हम आपको एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) की पूरी जानकारी देंगे। और बताएंगे कि इस कमिशन सेल बिज़नेस के द्वारा आप पैसे कैसे कमा सकते हैं।

कमिशन सेल बिज़नेस या एफिलिएट मार्केटिंग क्या है - What is Commission Sale Business or Affiliate Marketing ?

कमिशन सेल बिज़नेस या एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा ऑनलाइन बिजनेस है। जिसमें आप किसी भी शॉपिंग साइट पर जाकर उसके एफिलिएट  प्रोग्राम को ज्वॉइन करते हैं। उसके बाद वहां पर आपको लिंक जनरेट करने का ऑप्शन मिलता है। जिसे आप अपनी वेबसाइट, ब्लॉग या यूट्यूब चैनल पर लगाते हैं। और जब उस लिंक से कोई व्यक्ति शॉपिंग करता है तो आपको उसका कुछ प्रतिशत कमिशन मिलता है।

यदि इस बिजनेस को सही तरीके से और पूरी मेहनत के साथ किया जाए। तो आप इससे महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं।

Notebook with Toolls and Notes about Affiliate Marketing

कमिशन सेल बिज़नेस या एफिलिएट मार्केटिंग कौन कर सकता है - Who Can Do Commission Sale Business or Affiliate Marketing ?

इस बिजनेस को वही व्यक्ति कर सकता है, जिसके पास अपना खुद का ब्लॉग, वेबसाइट या यूट्यूब चैनल हो। इसके अलावा एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको इसकी अच्छी जानकारी होनी चाहिए। तभी आप इस बिजनेस को सफलतापूर्वक कर सकते हैं। और अगर आपके ब्लॉग या यूट्यूब चैनल पर ज़्यादा Audience है। तो आप इससे अधिक से अधिक मुनाफा कमा सकते हैं।

एफिलिएट प्रोग्राम कौन कौन सी शॉपिंग साइट द्वारा कराया जाता है - Which Shopping Site Does the Affiliate Program Do?

जब किसी शॉपिंग साइट को अपनी सेल बढ़ानी होती है। तो वह अपनी शॉपिंग साइट के लिए एफिलिएट प्रोग्राम शुरू करती है। इस एफिलिएट प्रोग्राम को लोग ज्वॉइन करके साइट की प्रोडक्ट लिंक को अपने ब्लॉग या यूट्यूब चैनल पर लगाते हैं। जिससे शॉपिंग साइट की सेल तो बढ़ती (Increase) ही है। साथ ही उस व्यक्ति को भी कमिशन मिलता है। जो उसके लिंक को अपने ब्लॉग या यूट्यूब चैनल पर शेयर करता है।

अगर आप भी एफिलिएट प्रोग्राम ज्वॉइन करना चाहते हैं। तो हम आपको कुछ ऐसी पॉपुलर साइट्स के बारे में बता देते हैं जो एफिलिएट प्रोग्राम चलाती हैं। वैसे तो बहुत सारी साइट्स हैं जो एफिलिएट प्रोग्राम की सुविधा प्रदान करती हैं। लेकिन यहां पर हम आपको उन वेबसाइट्स के बारे में बताएंगे जो आपको ज़्यादा कमिशन देंगी। और जो लोगों के बीच काफ़ी प्रसिद्ध भी हैं। उनके नाम निम्नलिखित हैं -

• Amazon

• Flipkart

• Ebay

• Snapdeal Affiliate

• commission Junction

• Clickbank

अमेज़न का एफिलिएट प्रोग्राम कैसे ज्वॉइन करें - How to Join Amazon's Affiliate Program ?

अमेज़न के एफिलिएट प्रोग्राम पर एकाउंट बनाने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स फ़ॉलो करने होंगे। जिसके बाद आप Amazon के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वॉइन कर सकते हैं -

स्टेप - 1 : सबसे पहले आपको इस लिंक https://affiliate-program.amazon.in/ पर जाना होगा।

स्टेप - 2 : अब आपके सामने एक पेज खुला होगा जिसमें आपको Join Now For Free का ऑप्शन दिखाई देता होगा। आपको उसपर क्लिक करना है।

स्टेप - 3 : अब आपके सामने एक नया फॉर्म ओपन होकर आया होगा, जहां पर आपको अपनी सारी डिटेल्स भरनी है। जैसे - अपना नाम, पता, पैन कार्ड नंबर, अपनी वेबसाइट, ब्लॉग या यूट्यूब चैनल का लिंक आदि डालकर Submit करना होगा। उसके बाद आपको Approval मिल जाएगा।

इतना करने के बाद जब आप अपना आईडी, पासवर्ड डालकर अमेज़न पर लॉगिन करते हैं। और किसी प्रोडक्ट को सर्च करते हैं तो वहां पर आपको Get Link का ऑप्शन मिलता है। जहां पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट लिंक को Copy करके आप अपने ब्लॉग या यूट्यूब चैनल पर Paste करके लगा सकते हैं।

a man holding a cup and phone in his hands and searching affiliate marketing

एफिलिएट प्रोग्राम ज्वॉइन करने के बाद आपको कुछ चीज़ों पर ध्यान देना होगा। जिससे आपको ज़्यादा से ज़्यादा कमिशन प्राप्त होगी। और वो चीज़ें निम्नलिखित हैं -

  • एफिलिएट प्रोग्राम ज्वॉइन करने के बाद आप ऐसे प्रोडक्ट का चुनाव करें जिनकी डिमांड मार्केट में ज़्यादा हो। ऐसे प्रोडक्ट को जब कोई खरीदता है तो इससे आपको ज़्यादा कमिशन मिलता है।
  • यदि आप चाहते हैं कि आप एफिलिएट मार्केटिंग से अधिक से अधिक पैसे कमाएं। तो इसके लिए आपके पास ज़्यादा से ज़्यादा Audience होनी चाहिए। क्योंकि जितनी ज़्यादा ऑडिएंस होगी, उतनी ज़्यादा Sale होगी और जितनी ज़्यादा सेल होगी, उतना ज़्यादा आपको कमिशन मिलेगा।
  • एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि जिस भी प्रोडक्ट को आप सेल करने जा रहे हैं। उसकी ठोड़ी बहुत जानकारी आपको ज़रूर होनी चाहिए। यदि आपको प्रोडक्ट की थोड़ी भी जानकारी नहीं है तो आप उसके लिए इंटरनेट का सहारा ले सकते हैं।
  • एफिलिएट प्रोग्राम ज्वॉइन करने के बाद यदि 6 महीने तक आपके लिंक से 3 सेल नहीं होती तो आपका एकाउंट बंद हो जाता है। यानी 6 महीने में आपकी 3 सेल होना बहुत ज़रूरी है।
  • इसके अलावा जो कमिशन आपको प्रोडक्ट सेल होने पर मिलती है। वह आपके एकाउंट में तभी ट्रांसफर होगी जब वह 1000 हो जाएगी। यदि उससे कम होती है तो आप उसे अपने बैंक एकाउंट में नहीं ले सकते।

यह भी पढ़े :

1) छोटे व्यवसाय के लिए सबसे अच्छा सोशल नेटवर्क कौन सा है और क्यों?
2) मैन्युफैक्चरिंग या डिस्ट्रीब्यूशन में कौन सा फायदेमंद व्यवसाय है?
3) ई कॉमर्स ऑर्गेनिक फूड स्टोर कैसे शुरू करें?
4) घर के बने साबुन का बिजनेस कैसे शुरू करें?

OkCredit के ब्लॉग के साथ पाएँ बेस्ट बिज़नेस आइडीयाज़ और बिज़नेस टिप्स कई भाषाओं में जैसे की हिंदी, अंग्रेज़ी, मलयालम, मराठी और भी कई भाषाओं में.
डाउनलोड करें OkCredit अभी और छुटकारा पाएँ रोज़ की झंझट से.
OkCredit 100% भारत में बनाया हुआ ऐप है!

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल - FAQs

प्रश्न - क्या बिना ब्लॉग, वेबसाइट या यूट्यूब चैनल बनाए एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं  (Can you do Affiliate Marketing without Creating a Blog, Website or YouTube Channel) ?

उत्तर - बिना ब्लॉग, वेबसाइट या यूट्यूब चैनल बनाए आप भले ही Affliate Program ज्वॉइन कर लें। लेकिन आपको इससे फ़ायदा तभी होगा जब आपके पास अपना ब्लॉग, वेबसाइट या यूट्यूब चैनल हो। क्योंकि आपको ज़्यादा से ज़्यादा ऑडिएंस (Traffic) वहीं से मिलेगी।

प्रश्न - क्या एफिलिएट प्रोग्राम पर एकाउंट बनाने के लिए ईमेल आईडी की ज़रूरत पड़ती है (Do You Need an Email ID to Create an Account on Affiliate Program) ?

उत्तर - बिल्कुल, जब आप एफिलिएट प्रोग्राम में रजिस्टर करते हैं। तो उसके लिए आपको ईमेल आईडी की ज़रुरत पड़ती है, जिसे आपको वहां पर डालना होता है।

प्रश्न - एफिलिएट मार्केटिंग से कितना मुनाफा होता है (How Much Profit Does Affiliate Marketing Make) ?

उत्तर - अगर आपके पास बहुत अधिक ऑडिएंस है तो आप इससे महीने के लाखों रुपए तक कमा सकते हैं।

प्रश्न - क्या एफिलिएट प्रोग्राम ज्वॉइन करने के पैसे भी लगते हैं (Does It Cost Money to Join Affiliate Programs) ?

उत्तर - नहीं, यह एक ऐसा बिजनेस है जिसे शुरू करने के लिए आपको किसी भी तरह का इन्वेस्टमेंट नहीं करना पड़ता। इस ऑनलाइन बिजनेस को आप बिल्कुल फ्री में ज्वॉइन कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

प्रश्न - क्या एफिलिएट मार्केटिंग से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं (Can Affiliate Marketing Make Money From Home) ?

उत्तर - जी, हां इस बिजनेस को आप अपने घर या फिर कहीं से भी कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको कंप्यूटर या लैपटॉप के साथ इंटरनेट की आवश्यकता होती है।

प्रश्न - क्या एफिलिएट मार्केटिंग के क्षेत्र में कैरियर बना सकते हैं (Can Affiliates Make a Career in the Field of Marketing) ?

उत्तर - जी हां, एफिलिएट मार्केटिंग Online Earning का एक बहुत बड़ा Source है, इसलिए आप इस क्षेत्र में बेझिझक अपना कैरियर बना सकते हैं और बहुत अधिक पैसे कमा सकते हैं।

प्रश्न - ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स एफिलिएट प्रोग्राम क्यों चलाती है (Why Online Shopping Sites Run Affiliate Programs) ?

उत्तर - ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स अपने प्रोडक्ट्स की सेल्स को बढ़ाने के लिए Affliate Program चलाती है। ऐसा करने से उन साइट्स को काफी लाभ होता है।

प्रश्न - कैसे पता करें कि कौन सी शॉपिंग साइट एफिलिएट प्रोग्राम चलाती है (How to Know Which Shopping Site Runs Affiliate Program) ?

उत्तर - जिस भी शॉपिंग साइट के बारे में आपको जानना है कि वह एफिलिएट प्रोग्राम चलाती है या नहीं। उस साइट के नाम के आगे Affiliate Program लिखकर Google पर सर्च करें। अगर वह शॉपिंग साइट एफिलिएट प्रोग्राम चलाती है तो आपके सामने वह शो हो जाएगा।

प्रश्न - क्या एफिलिएट प्रोग्राम ज्वॉइन करने के लिए पैन कार्ड का होना अनिवार्य है (Is it Mandatory to Have PAN Card to Join Affiliate Program) ?

उत्तर - जी हां, एफिलिएट मार्केटिंग एक ऑनलाइन बिजनेस है। इसलिए इसे करने के लिए आपके पास पैन कार्ड का होना अनिवार्य (Mandatory) है।