जीएसटी सुविधा केंद्र (GST Suvidha Kendra) कैसे खोलें?
Table of contents - इस ब्लॉग में आप जान पाएँगे निम्नलिखित जानकारियाँ:
1. जीएसटी सुविधा प्रोवाइडर (GSP) क्या है? (What is GSP?)
2. जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने की योग्यता क्या है? (Eligibility for opening GST Suvidha Kendra)
3. जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए रखें इन बातों का ख़याल (Things to remember while opening GSK)
4. क्या है GST सुविधा केंद्र खोलने की प्रक्रिया? (Process for opening GST Suvidha Kendra)
5. क्या है भुगतान- प्रक्रिया? (Payment process)
8. जीएसटी लाइसेन्स भुगतान करने के बाद मिलने वाले फ़ायदे (Benefits after paying GSK License fees)
भारत में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) फाइल करते समय छोटे व्यवसायियों के सामने आने वाली परेशानियों को दूर करने की भारत सरकार की कोशिशें अब रंग लाने लगी हैं। देश भर में जीएसटी सुविधा केंद्र फ्रैंचाइज़ी मॉडल के तहत बढ़ते ही जा रहे हैं। इस केंद्र को स्थापित करने की कम लागत और जीएसटी रीटर्न फ़ाइल करने की ऊहापोह कम करने का इसका वादा, निश्चित ही भारत के सबसे बड़े टैक्स सुधार को सफलता की तरफ ले जा सकता है।
जीएसटी सुविधा केंद्र एक वन स्टॉप गेटवे है जो 20 लाख से ऊपर टर्नओवर वाले छोटे और मध्यम वर्ग के व्यवसायियों, दुकानदारों आदि को जीएसटी रिटर्न फाइल करने में मदद करता है। यह केंद्र इस सुविधा के लिए भारत के टैक्स प्रोफेशनल्स के मुकाबले बेहद कम फीस चार्ज करता है। जीएसटी सुविधा केंद्र एक छोटा भौतिक व्यवसाय सेट-अप है, जहाँ पर आकर आस पास के लोग या व्यापारी आसानी से अपने रिटर्न्स भर सकते हैं और जीएसटी नंबर, जीएसटी फाइलिंग, बुक कीपिंग, पैन कार्ड आदि सम्बंधित अपनी किसी भी समस्या का समाधान करवा सकते हैं। जीएसटी सुविधा केंद्र जीएसटी फाइलिंग और रिटर्न के लिए लाइसेंस प्राप्त जीएसटी सुविधा प्रदाता (जीएसपी) से अधिकृत केंद्र है। यह जीएसटी सुविधा प्रोवाइडर (जीएसपी) द्वारा नियुक्त और अनुमोदित सुविधा केंद्र है। देश भर के केंद्रों में इन सुविधाओं के लिए लिया जाने वाला शुल्क सामान रहता है। शुल्क और आपके कमीशन सम्बंधित जानकारी आपको साइट इस https://gst-suvidha-kendra.in/ पर मिल जाएगी।
1. जीएसटी सुविधा प्रोवाइडर (GSP) क्या है? (What is GSP?)
जीएसपी एक थर्ड पार्टी प्रोवाइडर है जो बिज़नेस को सरकार के जीएसटी सर्वर से कनेक्ट करता है। जीएसटी सुविधा केंद्र में जीएसपी के माध्यम से करदाता आसानी से अपना टैक्स भर सकते। जीएसपी टर्म जीएसटीएन (गुड्स एंड सर्विस टैक्स नेटवर्क) द्वारा लाई गई है।
2. जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने की योग्यता क्या है? (Eligibility for opening GST Suvidha Kendra)
एक जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए आपको इन योग्यता मानदंडों को ध्यान में रखना होगा:
- आप एक भारतीय नागरिक हों
- आप न्यूनतम 12वीं पास हों
- आपको कम्प्यूटर, software और इंटरनेट का थोड़ा बोहोत ज्ञान हो
- आपका एक आईडी प्रूफ़ और फ़ोटो
इन मानदंडों को अगर आप पूरा करते हैं तो आप एक GST विशेषज्ञ आसानी से बन सकते हैं! इसके लिए किसी पूर्व अनुभव की भी आवश्यकता नहीं है. अगर आप एक स्टूडेंट हैं, ग्रहणी हैं तो ये आपके लिए एक उपयुक्त अवसर है.
3. जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए रखें इन बातों का ख़याल (Things to remember while opening GSK)
एक बेसिक आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर होना चाहिए:
- 2 कम्प्यूटर , 1 प्रिंटर, कम से कम 2 एमबीपीएस का ब्रॉडबैंड कनेक्शन
- जीएसके ऑपरेटर यूं तो थोड़ी ट्रेनिंग के बाद कोई भी बन सकता है पर कुछ बेसिक नॉलेज होने पर यह काम और भी आसानी से सीखा जा सकता है।
- एकाउंटिंग, कंप्यूटर आदि का थोड़ा ज्ञान होने से जीएसटी सुविधा केंद्र के काम को बेहतर ढंग से किया जा सकता है।
- ऑपरेटर के पास कम से कम 100 वर्ग फ़ीट की जगह हो तो बिज़नेस अच्छा सेटअप हो सकता है
- यह काम करने के लिए कम से कम दो लोग होने चाहिए - एक डाटा एंट्री ऑपरेटर और एक अकाउंटेंट।
4. क्या है GST सुविधा केंद्र खोलने की प्रक्रिया? (Process for opening GST Suvidha Kendra)
इस छोटे से बिज़नेस से आप कम इन्वेस्टमेंट में रेगुलर कमाई पा सकते हैं। यदि आप भी जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के इच्छुक हैं, तो आप https://gst-suvidha-kendra.in/gst-suvidha-provider/ पर उपलब्ध एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
- इसके अलावा आपको अपना एक फ़ोटो, पहचान पत्र भी साथ रखना होगा
- डिटेल्स भरने के बाद आपको फ्रेंचाइजी फ़ी के तौर पर तक़रीबन ₹20000/- का पेमेंट करना होगा।
- पेमेंट करने के चार से सात दिनों के अंदर आपको जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए प्रमाण पत्र मिल जाएगा।
जीएसटी सुविधा केंद्र में जीएसटी फाइलिंग के अलावा भी अन्य टैक्स, एकाउंटिंग, लीगल, डिजिटल आदि कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं। जब आप इस केंद्र की फ्रैंचाइज़ी लेते हैं तो आपको इन सब कार्यों से सम्बंधित ट्रेनिंग भी दी जाती है। यह फ्रैंचाइज़ी फी इन सब बातों के अंतर्गत ली जाती है।
5. क्या है भुगतान- प्रक्रिया? (Payment process)
पेमेंट आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या किसी भी अन्य पेमेंट ऑप्शन का इस्तेमाल करके कर सकते हैं।जबतक लाइसेंस आपको इशू न कर दिया जाए, तब तक एप्लीकेशन कैंसिल कराई जा सकती है। एक बार लाइसेंस जारी होने के बाद आप इसे कैंसिल नहीं करा सकते। कैंसिल की हुई सर्विस का रिफंड कैंसलेशन रिक्वेस्ट के 7 दिन के भीतर शुरू कर दिया जाता है।
6. जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने पर कमीशन कितना मिलेगा? (Percentage of commision for GST Suvidha Kendra)
किसी भी व्यवसाय में घुसने से पहले आय का दर तो रहता ही है. लाज़मी है कि आपको भी ये जानने की ज़रूरत है कि इस व्यवसाय में आय या कमीशन कितना होगा?
- तक़रीबन 50% होता है कमीशन
- GST सुविधा केंद्र से मिली आय सीधा आपके खाते में आती है
- हर 15 से 20 दिन में इसका भुगतान आपके खाते में पहुँचता है
7. जीएसटी सुविधा केंद्र का लाइसेन्स प्राप्त करने के बाद ये सेवाएँ भी प्रदान कर सकते हैं (Additional Services you can provide with a GST Suvidha Kendra)
- GST सर्विस
- अकाउंटिंग सर्विस
- इंकम टैक्स सर्विस
- Eway बिल सर्विस
- PAN कार्ड सर्विस
- मनी ट्रान्स्फ़र सर्विस
- DTH एवं मोबाइल रीचार्ज, इत्यादि
8. जीएसटी लाइसेन्स भुगतान करने के बाद मिलने वाले फ़ायदे (Benefits after paying GSK License fees)
भुगतान के बाद मिलने वाले फ़ायदों की फ़ेहरिस्त देख कर खुश हो जाएँगे आप:
- भुगतान की गई राशि के बराबर के कूपन
- जीएसटी सम्बन्धी सभी सेवायों के बारे में पूर्ण जानकारी और ज़रूरी दस्तावेज़ों का सेट
- प्रशिक्षण सम्बन्धी पूर्ण सामग्री
- हेल्प डेस्क से मदद 24x7
- अलग अलग प्रकार की सेवाओं पर ₹100 की छूट
इनके अलावा भी और कई फ़ायदें हैं जो आपको आपकी जमा की गई राशि के बदले मिलते हैं.
यह भी पढ़ें:
1) GST क्या है? क्या हैं इसके फ़ायदे-नुक़सान? समझें आसान भाषा में
2) ऐसे लें आधार कार्ड सेंटर की फ्रेंचाइजी, हर महीने होगी बंपर कमाई
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल - FAQs
प्रश्न. सुविधा केंद्र क्या है?
उत्तर: जीएसटी सुविधा केंद्र- जीएसटी से जुड़ी जो भी सेवाएँ हों, वो इन केंद्रों में प्रदान की जाती हैं. जीएसटी सुविधा केंद्र एक फ़्रैंचायज़ के तौर पर खोल जाता है. यह सुविधा केंद्र आम तौर पर व्यापारी वर्ग और उद्योगपतियों के लिए एक काफ़ी सुविधाजनक केंद्र होता है.
प्रश्न: GST सुविधा केंद्र फ़्रैंचायज़ लेने में कितनी लागत आएगी?
उतर: एक जीएसटी सुविधा केंद्र फ़्रैंचायज़ का लाइसेन्स लेने के लिए आपको तक़रीबन ₹20,000 से ₹25,000 तक का खर्च आ सकता है.
प्रश्न: GST सुविधा केंद्र से कमाई कितनी हो सकती है?
उत्तर: एक GSK से आप 50% कमीशन पर काम कर सकते हैं.