Paper bag business kaise karein [यहाँ पढ़ें पेपर बैग बिज़नेस कैसे शुरू करें]
बाजार से कोई भी सामान खरीद कर घर लाने के लिए आपने कैरी बैग तो खूब देखे होंगे। चाहे वो शॉपिंग मॉल हो, कपड़े का शोरूम हो, शूज़ का शोरूम हो, किसी अन्य यूज़बल चीज की शाप हो या शोरूम हों, अथवा रेस्टोरेंट, होटल आदि कोई भी बिजनेस सेंटर हो, वहां से निकलने वाले युवक व युवतियों के हाथों पर बहुत ही आकर्षक व साफ सुथरे पेपर से बने बैग हाथ में देखते होंगे। भले ही आप इन पेपर बैग को एक छोटी सी चीज मान सकते हैं लेकिन क्या आप जानते है कि ये छोटा सा दिखने वाले पेपर बैग का बिजनेस कितना बड़ा हो सकता है। ये बिजनेस कितना अधिक मुनाफा दे सकता है। इसका सहज में अनुमान लगा पाना संभव नहीं है। लेकिन आपको बता दें कि ये छोटा सा पेपर बैग अच्छी कमाई दे जाता है। इस तरह के बिजनेस के लिए बस थोड़ा सा दिमाग लगाना होता है और कम से कम लागत में अधिक से अधिक कमाई आसानी से हो सकती है।
Paper bag business kya hai?| पॉलीथिन बैग पर पाबंदी के बाद तेजी से बढ़ा है पेपर बैग का बिजनेस?
आज के जमाने में आप कैरी बैग यानी पेपर बैग के बिजनेस को हल्के में अवश्य ले सकते हैं। ये बात आपकी पांच साल पहले सच भी थी लेकिन जब से देश में बढ़ते वायु प्रदूषण की ओर सरकार का ध्यान गया है और एनजीटी के आदेश पर पूरे देश में प्लास्टिक के यूज पर पाबंदी लगायी गयी है तब से पेपर बैग के बिजनेस में जान आ गयी है। ये डूबता हुआ बिजनेस आजकल फिर से अपने चरम पर पहुंच रहा है। इस बिजनेस को करने वाले बिजनेस मैन अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं।
कोरोना की महामंदी में है इस बिजनेस से बहुत बड़ा सहारा
आजकल कोरोना की महामारी से बेरोज़गारी बढ़ी है, नौकरियां नहीं मिल रहीं हैं। लोगों के पास बिजनेस करने के लिए पूँजी नहीं है। इस तरह के सभी लोग कम से कम पूँजी में बिजनेस करके अपना परिवार पालना चाहते हैं तथा अपने परिवार का आर्थिक स्तर उठाना चाहते हैं। इस तरह के अनेक बिजनेस शुरू करने के विकल्पों पर लोग विचार कर रहे हैं। ऐसे लोगों को लिए पेपर बैग का बिजनेस बहुत ही अच्छा बिजनेस है। इसमें कम से कम पूँजी लगती है और मुनाफा तत्काल ही मिलने लगता है।
छोटे लेबल से भी शुरू किया जा सकता है ये बिजनेस
पेपर बैग का बिजनेस इतना आसान है कि इसे छोटे से लेकर बड़े लेबल पर किया जा सकता है। पेपर बैग को हाथों से भी बनाया जा सकता है और मशीनों से भी मदद ली जा सकती है। इस बिजनेस को आप अपने घर के कोने से शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आप दो कमरे में फ़ैक्टरी बनाकर प्रोडक्शन शुरू कर सकते हैं।
इस तरह करें बिजनेस का होमवर्क
पेपर बैग का बिजनेस शुरू करने से पहले आपको अपने एरिया का सर्च करना होगा और वहां देखना होगा कि किस प्रकार की दुकानें, शोरूम, होटल, रेस्टोरेंट, मार्केट, शॉपिंग माल वगैरह हैं, जहां पर पेपर बैग का इस्तेमाल बहुतायत से किया जाता है। इन जगहों पर आने वाले ग्राहकों के हाथों में दिखने वाले पेपर बैग व उनकी क्वालिटी की भी सर्च करें। इससे आपको आइडिया मिल जायेगा कि किस तरह का बिजनेस आपकी उस एरिया में चलने वाला है। पहले से चल रहे बैग से अलग हटकर आपको अपने बैग बनाने होंगे। पहले से चल रहे पेपरबैग की क्वालिटी को देखें और उनमें जो कमियां हो उन्हें दूर कर उनसे अच्छा पेपर बैग बनाने की कोशिश करें। तभी आपका माल उस एरिया में चल पायेगा। इसके अलावा उस एरिया में किसी तरह के नये बैग का प्रयोग हो सकता है तो उसको भी बनाने की कोशिश करें। कोशिश यह भी करनी होगी कि मार्केट में चल रहे पेपर बैग की कीमत कम रहे ताकि आप अपने नये ग्राहक को कम रेट पर पेपर बैग की सप्लाई कर सके। जब आपकी मार्केट जम जाये और आपके कस्टमर का आप भरोसा हो जाये तो आप धीरे-धीरे अपने रेट बढ़ा कर कमाई कर सकते हैं।
बिजनेस प्लान बनायें
जब मानसिक रूप से पेपर बिजनेस शुरू करने के लिए तैयार हो जायें तो आपको अपने बिजनेस को चलाने के लिए एक ठोस और आकर्षक बिजनेस प्लान बनाना चाहिये। इस बिजनेस प्लान में आपको अपने पॉकेट की पूँजी आंके, बिजनेस में पूँजी कितनी लगेगी उसका भी आंकलन करें, अपनी क्षमता के अनुसार ही बिजनेस शुरू करने की कोशिश करें। क्योंकि पेपर बैग का बिजनेस ऐसा बिजनेस है जिसे कम से कम पूँजी में भी चलाया जा सकता है और अधिक से अधिक पूँजी में भी फैलाया जा सकता है। कहने का सीधा सा मतलब यह है कि आपको अपने बिजनेस प्लान में सबसे पहले कैपिटल मैनेजमेंट करना चाहिये।
कैपिटल मैनेजमेंट करते समय यह भी ध्यान रखना चाहिये कि आप अपना बिजनेस घर के कोने से करना चाहते हैं या किराये की जगह से करना चाहते हें या आपके पास खुद की जगह है। आप पेपर बैग हाथों से बनायेंगे अथवा मशीन का खर्च उठायेंगे। यदि हाथ से बनायेंगे तो आपको अधिक खर्च की आवश्यकता नहीं होगी। यदि मशीन से काम करना चाहते हें तो मशीन ऑपरेटर और उसके सहायक की सैलरी, बिजली पानी का खर्च आदि को भी बिजनेस प्लान में रखना होगा।
पेपर बैग के प्रोडक्शन के बाद बिजनेस प्लान में इसकी मार्केटिंग और एडवरटाइजिंग के बारे में आपको सोचना होगा और उसके लिए सारी व्यवस्था बनानी होंगी। आप अपने बिजनेस के लिए स्वयं मार्केटिंग करेंगे या सेल्स टीम रखेंगे। अपने बिजनेस के प्रमोशन के लिए भी कौन कौन से प्रयास करेंगे। इन सभी का जिक्र आपके बिजनेस प्लान में होना चाहिये। यही नहीं इसके साथ आपको बिजनेस प्लान में बिजनेस के प्रमोशन के लिए प्रचार किस तरह से करेंगे, ऑफलाइन प्रचार करेंगे या ऑनलाइन प्रचार करेंगे अथवा मार्केट व ग्राहकों को देखते हुए दोनों तरह का प्रचार करेंगे। इस पर कुल कितना खर्च आयेगा और उसकी व्यवस्था कहां से और कैसे होगी।
Legal requirements for paper bag business in Hindi | पेपर बेग बिजनेस के लिए लीगल रिक्वायरमेंट
आपको अपने पेपर बैग बिजनेस के लिए कौन-कौन सी लीगल रिक्वायरमेंट यानी कानूनी जरूरतें पूरी करनी होगी। उन पर ध्यान देना होगा। कानूनी जरूरतें पहले पूरा करने से आपको यह लाभ होगा कि आप अपना बिजनेस बहुत ही सुख शांति से, पूरे ध्यान से एकाग्रचित्त होकर शुरू कर सकेंगे। इससे आपका बिजनेस में किस तरह की खलल नहीं पड़ेंगी। यदि आपने कानूनी कार्रवाई पूरी नहीं की और बीच में सरकारी विभागों की ओर चेकिंग के बाद पेनल्टी, जुर्माना व केस आदि होने पर आपके सामने कठिन समस्या उत्पन्न हो जायेगी कि अपने बिजनेस के लिए काम करें या कोर्ट कचेहरी के चक्कर लगायें। आइये जानते हैं कि आपको अपने बिजनेस के लिए कौन-कौन से कानूनी कार्य करने होंगे।
1. सबसे पहले आपको अपना बिजनेस शुरू करने के लिए अपनी फर्म का एक अच्छा सा नाम चुनना होगा। यह नाम आपको बहुत ही सरल और सुलभ तथा नये जमाने का होना चाहिये। आपकी फर्म का नाम ऐसा होना चाहिये जो लोगों के दिलो-दिमाग और ज़ुबान पर एक ही बार में चढ़ जाये।
2. इसके बाद आपको अपनी फर्म का नाम कंपनीज रजिस्ट्रार के यहां रजिस्टर कराना चाहिये। यदि आपको ऑनलाइन बिजनेस करना हो तो आप अपनी फर्म और प्रोडक्ट का एक ही नाम रखें । साथ ही ऑनलाइन बिजनेस करने के लिए आपको अपनी फर्म के नाम का डोमेन लेना होगा। ताकि आप अपने ऑनलाइन बिजनेस करने के लिए उस नाम की एक अच्छी सी आकर्षक वेबसाइट बनवा सकें।
3. अब आपको यदि अलग से पेपर बिजनेस करने के लिए ऑफिस, फैक्ट्री व संस्थान बनाना है तो उस जगह के बारे में स्थानीय निकाय, जैसे जिला पंचायत, नगर पंचायत, नगर पालिका परिषद और नगर निगम से बिजनेस का लाइसेंस लेना जरूरी होगा।
4. आप चाहें तो अपने बिजनेस का सरकारी लघु उद्यम विभाग एमएसएमई से रजिस्ट्रेशन करवा कर सरकारी सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
5. शुरू-शुरू में तो आपको जरूरत नहीं पड़ेगी लेकिन जैसे ही आपका बिजनेस जीएसटी के दायरे में आ जाये तो आपको तत्काल जीएसटी में रजिस्ट्रेशन करवा कर जीएसटी पिन नंबर लेना होगा।
6. यदि आप ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको एक करेंट एकाउंट खोलना होगा। साथ ही नेट बैंकिंग भी लेनी होगी। इसके अलावा आपको बैंक एकाउंट से यूपीआई के अलावा अनेक पेमेंट मोड की सुविधा भी रखनी होगी।
7. चूंकि पेपर ज्वलनशील पदार्थ है तो उसके लिए आपको विशेष सुरक्षा उपाय अपनाने होंगे। साथ ही अग्निशमन विभाग से एनओसी लेनी होगी।
Investment for paper bag business in Hindi? | पेपर बैग के बिजनेस की लागत कितनी आयेगी?
आपको यह जानने की इच्छा होगी कि इस बिजनेस को शुरू करने में कितनी लागत आ सकती है। जैसा कि पहले ही बताया गया है कि बिजनेस मैन अपनी पॉकेट मनी के अनुसार यह बिजनेस शुरू कर सकता है। छोटे लेबल से बिजनेस मैन शुरू में हाथ से पेपर बैग बनाकर सप्लाई कर सकता है और मुनाफा होने पर उसका विस्तार भी कर सकता है। यदि आप बड़े लेबल से बिजनेस करना चाहते हें, प्रोडक्शन के लिए मशीन आदि पर खर्च करना चाहते हैं तो अलग बात है। छोटे लेबल से यह बिजनेस 50 हजार से लेकर एक लाख रुपये में शुरू हो सकता है। उसके लिए शर्त यह है कि इस तरह का बिजनेस आपको अपने घर के कोने से ही करना होगा। दूसरी तरह का बिजनेस मशीन द्वारा किये जाने से आपके बिजनेस की लागत कम से कम 5 से 10 लाख रुपये आयेगी।
मुनाफा कितना तक मिल सकता है?
पेपर बैग के बिजनेस को शुरू करने में मुनाफा कितना तक मिल सकता है, इस बारे मेंं यही कहा जा सकता है कि मुनाफा बिजनेस मैन के स्किल पर निर्भर करता है। यदि प्रोडक्शन में आप अधिक से अधिक बचत करके लागत कम रखते हैं और मार्केट में अच्छे मुनाफे पर माल बेच सकते हैं तो अच्छी कमाई हो सकती है लेकिन शुरुआत में जबर्दस्त कंपटीशन के चलते मुनाफा अधिक मिलने की संभावना कम होती है। नये बिजनेसमैन को अपने मुनाफे के एक हिस्से को अपने कस्टमर को देना होता है। जब तक आपकी मार्केट न अच्छी तरह से न बन जाये तब तक आपको अपना मुनाफा कम ही रखना होगा और जब एक बाद आपकी मार्केट सेट हो जाये तब आप अपना मुनाफा बढ़ा सकते हैं। फिर भी कुल मिलाकर आपको शुरू में यह बिजनेस 10 प्रतिशत तक मुनाफा लेने की इजाजत दे सकता है। उसके बाद यह बिजनेस आपको 30 प्रतिशत तक प्रॉफिट देने में सक्षम है।
ब्रांडिंग व मार्केटिंग के टिप्स
आपको अपने पेपर बैग के बिजनेस को मार्केट में स्थापित करने के लिए कुछ खास उपाय भी करने होंगे। इसके लिए यदि आप स्वयं सक्षम हैं तो खुद भी प्रयास कर सकते हैं। यदि ऐसा नहीं है तो आपको कई विशेषज्ञों की भी सलाह लेनी होगी।
1. आपको अपने पेपर बैग की क्वालिटी व डिजाइन बाजार में उपलब्ध पेपर बैग से हटकर देनी होगी।
2. आपके पेपर बैग की क्वालिटी, डिजाइन, मजबूती भी इतनी अच्छी होनी चाहिये कि आप मार्केट में सबसे अलग दिखाई दें।
3. बैग का डिजाइन खुद करें या किसी प्रोफेशनल ग्राफिक डिजाइनर से कराये ताकि वो मार्केट की डिमांड अनुरूप डिजाइन दे सके।
4. बैग का डिजाइन एक जैसा हमेशा नहीं रहना चाहिये। त्योहार, सीजन आदि को देख कर डिजाइन बदलते रहना चाहिये।
5. आपको अपने पेपर बैग के बिजनेस का प्रचार प्रसार जोर शोर से करना चाहिये।
6. आपको अपने बिजनेस का प्रचार शॉपिंग मॉल, स्कूल-कॉलेज, सिनेमा हॉल, सभी तरह की मेन मार्केट और होटल, रेस्टोरेंट आदि में करना चाहिये।
7. ऑनलाइन बिजनेस के लिए आपको ऑनलाइन प्रचार करना चाहिये। इसके लिए आपको सोशल मीडिया के प्लेटफार्म का इस्तेमाल करना चाहिये।
8. आप चाहें तो अपने बिजनेस के विस्तार के लिए गिफ्ट पैकिंग और ई कॉमर्स कंपनियों से संपर्क कर सकते हैं, जहां से आपको काफी लाभ होगा।
9. मार्केट में कई साइज के पेपर बैग चलते हैं और जिस साइज की डिमांड अधिक हो उस साइज के पेपर बैग अधिक बनवा कर तैयार रखने में आपको फायदा होगा।
10. आप विभिन्न संस्थानों से सम्पर्क करके उनके ऑर्डर पर उनके नाम, संस्थान के नाम पर पेपर बैग बना कर सप्लाई कर सकते हैं।
यह भी पढ़े :
1) Apne Business ko kaise badhaye [इन टिप्स को फॉलो करें ]
2) Whatsapp business account kaise banaye [पूरी प्रक्रिया यहाँ पढ़ें ]
3) Ghar baithe business kaise kare? [जानें घर से बिजनेस कैसे करें?]
4) Online paise kaise kamaye : वर्क फ्रॉम होम आइडियाज
OkCredit के ब्लॉग के साथ पाएँ बेस्ट बिज़नेस आइडीयाज़ और बिज़नेस टिप्स कई भाषाओं में जैसे की हिंदी, अंग्रेज़ी, मलयालम, मराठी और भी कई भाषाओं में.
डाउनलोड करें OkCredit अभी और छुटकारा पाएँ रोज़ की झंझट से.
OkCredit 100% भारत में बनाया हुआ ऐप है!