टॉप 50 बिज़नेस आइडियाज़ इन हिंदी
बिजनेस करना हर कोई चाहता है। लेकिन किसी के पास बिजनेस करने के लिए ज़्यादा पैसे नहीं होते। तो किसी के पास बिजनेस के लिए सही आइडियाज़ की कमी होती है। ऐसे में अगर आप भी बिजनेस करना चाहते हैं। लेकिन इन कारणों से अपना बिजनेस शुरू नहीं कर पा रहे हैं।
तो घबराने की ज़रूरत नहीं। इस पोस्ट में हम आपको बहुत कम लागत (Low Investment) में 50 बिजनेस आइडियाज़ देने जा रहे हैं। जिसके बारे में जानने के बाद आप अपने लिए एक अच्छा सा बिजनेस चुन सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं।
टॉप 50 बिज़नेस आइडियाज़ इन हिंदी - Top 50 Business Ideas in Hindi :
(1) आइसक्रीम का व्यवसाय (Ice Cream Business) -
आइसक्रीम बनाने का बिजनेस एक बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट वाला बिजनेस है। जिसे शुरू करना बहुत ही आसान है। अगर आप किसी ऐसे क्षेत्र में रहते हैं, जहां बच्चों और आइसक्रीम के शौकीनों की संख्या अधिक है। तो आप इस बिजनेस को शुरू करके एक अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
(2) मेडिकल स्टोर खोलें (Open Medical Store) -
मेडिकल स्टोर का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है, जो हमेशा चलता है। गांव हो या शहर हर जगह के लोगों को दवाइयों की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में अगर आप थोड़े से पैसे खर्च करके एक मेडिकल स्टोर खोलते हैं। तो आप इससे महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं। हां लेकिन इस बिजनेस को शुरू करने के लिए फॉर्मेसी कोर्स करना अनिवार्य है।
(3) सजावट का बिज़नेस (Decoration Business) -
आजकल भाग-दौड़ भरी जिंदगी में हर किसी की Life व्यस्थ हो गई है। ऐसे में लोग अपने घर, ऑफिस आदि के लिए Decoration Manager को Hire करते हैं। ऐसे में अगर आपको इस कार्य में दिलचस्पी है। और आप प्रोफेशनल के रूप में इस काम को करना चाहते हैं। तो इसको करके आप काफ़ी पैसे कमा सकते हैं।
(4) किराने की दुकान खोलें (Open Grocery Store) -
किराने की दुकान देखने में तो साधारण लगती है। लेकिन इस बिजनेस को शुरू करने के बाद इससे बहुत अधिक पैसे कमाए जा सकते हैं। इस बिजनेस को आप बहुत कम लागत से शुरू करके बड़े पैमाने तक ले जा सकते हैं।
(5) मोबाइल रिपेयरिंग का काम (Mobile Repairing Work) -
आजकल कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं है, जो मोबाइल का इस्तेमाल न करता हो। गांव हो या शहर हर जगह के लोगों में मोबाइल का क्रेज़ है। ऐसे में अगर आप मोबाइल रिपेयरिंग शॉप खोलते हैं तो इससे आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
(6) मुर्गी पालन व्यवसाय (Poultry Business) -
आज के युग में चिकन और अंडे खाने वालों की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। जिस कारण इनकी डिमांड भी काफ़ी बढ़ती जा रही है। ऐसे में अगर आप चाहें तो थोड़ा सा इन्वेस्टमेंट करके मुर्गी पालन का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। और अधिक मुनाफा कमा सकते हैं।
(7) पॉपकॉर्न का व्यवसाय (Popcorn Business) -
पॉपकॉर्न का व्यवसाय बहुत ही कम लागत वाला बिजनेस है। इसको शुरू करने के लिए केवल आपको मक्का खरीदने में और इसकी पैकिंग में पैसे खर्च करने होंगे। मक्का आप गांव में सस्ते दामों में खरीदकर इसकी पैकिंग अच्छी तरह करके इसको अच्छे दामों में बेच सकते हैं।
(8) हेयर सैलून का बिजनेस (Hair Salon Business) -
बाल कटाना हर व्यक्ति की आवश्यकता होती है। गांव हो या शहर हर जगह के लोग अपने बाल कटवाते हैं। ऐसे में अगर आपको बाल काटने आते हैं। तो आप कुछ पैसे खर्च करके अपना हेयर सैलून खोलकर काफ़ी पैसे कमा सकते हैं।
(9) बच्चों को पढ़ाएं ट्यूशन (Teach Tuition to Children) -
अगर आप शिक्षित हैं और बिना इन्वेस्टमेंट के कोई काम करना चाहते हैं। तो आप बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर पैसे कमा सकते हैं। उसके बाद जब आपका अनुभव इस क्षेत्र में अधिक हो जाएगा। तो आप अपना खुद का कोचिंग सेंटर भी खोल सकते हैं।
(10) कपड़े बेचकर कमाएं पैसे (Earn Money by Selling Clothes) -
कपड़ा हर किसी की प्राइमरी आवश्यकता होता है। ऐसे में अगर आप कपड़ा बेचने का काम शुरू करते हैं तो इससे काफ़ी लाभ कमा सकते हैं। यह बिजनेस आप कम इन्वेस्टमेंट में अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं।
(11) फोटोकॉपी का बिज़नेस (Photocopy Business) -
अगर आप किसी ऐसी जगह पर रहते हैं जहां पर स्कूल, कॉलेज, कोर्ट, कचहरी आदि हैं। तो ऐसी जगह पर आप अपना फोटोकॉपी का बिजनेस शुरू करके काफ़ी धन कमा सकते हैं।
(12) चाय-समोसे की दुकान (Tea-Samosa Shop) -
कोई भी काम छोटा या बड़ा नही होता। बल्कि हर छोटा काम एक दिन बड़ा बनता है। इसलिए अगर आप कम लागत में कोई काम करना चाहते हैं। तो आप चाय-समोसे की शॉप खोल सकते हैं और काफ़ी पैसे कमा सकते हैं।
(13) कढ़ाई-सिलाई का काम (Embroidery Work) -
अगर आपको सिलाई-कढ़ाई अच्छे से आती है तो इसे आप अपना प्रोफेशन बना सकते हैं। कपड़े सिलकर और कपड़े में कढ़ाई करके उन्हें बेच सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप लोगों को सिलाई-कढ़ाई सिखाकर भी पैसे कमा सकते हैं।
(14) रेस्टोरेंट खोलें (Open Restaurant) -
अगर आप खाना खाने और खाना बनाने के शौकीन हैं तो आप खुद का रेस्टोरेंट खोल सकते हैं। और काफी मुनाफा कमा सकते हैं।
(15) डीजे बिजनेस (DJ Business) -
शादी हो, पार्टी हो या फिर कोई त्यौहार, बिना डीजे आजकल सब अधूरा है। इसलिए अगर आप चाहें तो अपना DJ का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और काफ़ी लाभ कमा सकते हैं।
(16) टेलरिंग करके कमाए पैसे (Earned Money by Tailoring) -
यह काम उनके लिए है, जिन लोगों को सिलाई बहुत अच्छे से आती है। ऐसे लोग दूसरों का सूट सिलकर काफी पैसे कमा सकते हैं।
(17) खेती का काम (Farming Work) -
यह व्यवसाय उन लोगों के लिए है जो लोग गांव में रहते हैं। और उनको खेती की अच्छी जानकारी है। ऐसे लोग किसी भी एक फ़सल को उगाकर उसका बिजनेस करके मुनाफा कमा सकते हैं।
(18) अचार-पापड़ बनाने का व्यवसाय (Pickle-Papad Making Business) -
यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसे घर से शुरू करने के बाद काफी आगे तक ले जाया जा सकता है।
(19) फ्रीलांसिंग करके कमाएं पैसे (Earn Money by Freelancing) -
अगर आप शिक्षित हैं और ऑनलाइन काम में दिलचस्पी रखते हैं तो आप फ्रीलांसिंग के द्वारा पैसे कमा सकते हैं। फ्रीलांसिंग में आप राइटिंग, वेब डिजाइनिंग, ग्रैफिक डिजाइनिंग इत्यादि करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। बहुत सारी फ्रीलांसिंग साइट्स हैं जो यह सुविधा उपलब्ध कराती हैं। जैसे - Feverr, Upwork इत्यादि।
(20) जिम खोलकर करें कमाई (Earn by Opening Gym) -
आजकल हर कोई अपनी फिटनेस को लेकर गंभीर रहता है। ऐसे में जिम खोलकर पैसे कमाने का निर्णय आपके लिए कारगर हो सकता है।
(21) बेकरी व्यवसाय (Bakery Business) -
बेकरी व्यवसाय एक कम लागत वाला बिजनेस है। इसमें आप बिस्किट, टोस्ट, ब्रेड आदि बनाकर अपने पास के मार्केट में बेचकर मुनाफा कमा सकते हैं।
(22) मछली पालन व्यवसाय (Fisheries Business) -
अगर आप किसी गांव में रहते हैं और आपके पास एक छोटा सा तालाब है। तो आप मछली पालने का काम करके पैसे कमा सकते हैं।
(23) ब्यूटी पार्लर खोलें (Open Beauty Parlor) -
अगर आपने ब्यूटीशियन का कोर्स किया है और आपको मेकअप और बालों को सेट करने का शौक है। तो आप ब्यूटी पार्लर खोलकर बहुत पैसे कमा सकते हैं।
(24) साड़ी का बिजनेस (Saree Business) -
साड़ी पहनना भारतीय औरतों की पहली पसंद है। ऐसे में इस कारोबार को शुरू करके पैसे कमाना एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।
(25) हार्डवेयर की दुकान (Hardware Shop) -
अगर आप ज़्यादा पैसे कमाना चाहते हैं तो आप अपनी हार्डवेयर की शॉप खोल सकते हैं।
(26) आटा चक्की व्यवसाय (Flour Mill Business) -
आप आटा पीसने वाली मशीन खरीदकर लोगों के गेंहू, चना, मक्का आदि पीसकर काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं।
(27) लोगो डिजाइनिंग करें (Do Logo Designing) -
अगर आपको डिजाइनिंग में दिलचस्पी है। तो आप लोगो डिजाइनिंग सीखकर वेबसाइट, ब्लॉग, कंपनी आदि के लिए Logo बनाकर पैसे कमा सकते हैं।
(28) यूट्यूब वीडियोज़ बनाएं (Create Youtube Videos) -
अगर आपके पास हाई क्वालिटी की विडियोज़ बनाने का हुनर है। तो आप अपना यूट्यूब चैनल बनाकर उसपर विडियोज़ अपलोड करके काफ़ी अच्छी Earning कर सकते हैं।
(29) मिठाई की दुकान खोलें (Open Sweet Shop) -
किसी की शादी हो, बच्चे हों, पार्टी हो या कोई त्यौहार हो। लगभग हर मौके पर मिठाई की खरीदारी होती है। ऐसे में खुद की मिठाई की दुकान खोलना और पैसे कमाना एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
(30) जूस की दुकान खोलकर कमाएं पैसे (Earn Money by Opening a Juice Shop) -
जूस पीना लगभग हर व्यक्ति को पसंद होता है। आपने शायद ही कोई ऐसी जूस की शॉप देखी हो जिसमें लोगों की भीड़ ना हो। ऐसे में आप भी अपनी जूस की दुकान खोलकर काफी पैसे कमा सकते हैं।
ऊपर आपने 30 प्रकार के बिजनेस की जानकारी प्राप्त की। उनके अलावा भी हम आपको नीचे 20 और बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं। जिन्हे करके आप काफ़ी लाभ कमा सकते हैं -
(31) विजिटिंग कार्ड बिज़नेस
(32) ड्रॉपशिपिंग का व्यापार
(33) रिसाइक्लिंग बिज़नेस
(34) पीपीई किट बनाने का बिज़नेस
(35) मेडिटेशन का बिज़नेस
(36) अरोमाथेरेपी बिज़नेस
(37) रनिंग या वॉकिंग क्लब खोलें
(38) घड़ी सेलिंग और रिपेयरिंग का बिज़नेस
(39) टोमैटो सॉस बनाने का बिजनेस
(40) डिटर्जेंट पाउडर बनाने का बिज़नेस
(41) साइबर कैफे खोलें
(42) ब्लॉगिंग करें
(43) योगा क्लास करें शुरू
(44) अगरबत्ती बनाने का व्यापार
(45) कार्ड छापने का बिज़नेस
(46) कार वाशिंग बिज़नेस
(47) टी बैग बनाने का व्यापार
(48) सुपर मार्केट खोलें
(49) गैरेज व्यापार करें शुरू
(50) बिल्डिंग और घरों की पेंटिंग करें
यह भी पढ़े :
1) 14 ऑनलाइन बिज़नेस जिसमें इन्वेस्ट करने से पहले आपको सोचने की ज़रूरत नहीं है
2) ऑनलाइन घर बैठे बैठे पैसे कमाने के 20 बिजनेस आइडिया
3) 10 कम-लागत बिज़नेस आईडियाज़ छोटे शहरों के लिए
4) अगर आप कलम से प्रेम करते हैं, तो ये 29 बिज़नेस आइडियाज़ आपके लिए है
5) ओके स्टाफ क्या है? कैसे ये ऐप आपका बिजनेस बढ़ाने में मदद करता है?
OkCredit के ब्लॉग के साथ पाएँ बेस्ट बिज़नेस आइडीयाज़ और बिज़नेस टिप्स कई भाषाओं में जैसे की हिंदी, अंग्रेज़ी, मलयालम, मराठी और भी कई भाषाओं में.
डाउनलोड करें OkCredit अभी और छुटकारा पाएँ रोज़ की झंझट से.
OkCredit 100% भारत में बनाया हुआ ऐप है!
FAQs - अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न. गांव में कौन-कौन सा बिज़नेस किया जा सकता है (What Business Can be Done in the Village) ?
उत्तर. मछली पालन, मुर्गी पालन, खेती, आटा चक्की व्यापार आदि गांव में किए जाने वाले बिजनेस हैं।
प्रश्न. क्या मेडिकल स्टोर गांव में खोल सकते हैं (Can Medical Stores Open in the Village) ?
उत्तर. हां, इस बिज़नेस को गांव और शहर दोनों जगह कर सकते हैं।
प्रश्न. क्या मुर्गीपालन बिज़नेस शहर में कर सकते हैं (Can Poultry Do Business in the City) ?
उत्तर. हां बिल्कुल, अगर आपके पास ज़्यादा जगह है तो आप इस बिजनेस को शहर में भी कर सकते हैं।