MSME registration kya hota hai: यहां पढ़ें पूरी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
MSME ka full form | MSME क्या है?
MSME का फुल फॉर्म माइक्रो, स्माल, एंड मीडियम इंटरप्राइजेज (Micro, Small and Medium Enterprises) है। वहीं हिन्दी में MSME को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग या कारोबार कहते हैं। इसके अंतर्गत छोटे व्यापार, बहुत छोटे व्यापार और मध्यम वर्ग (Middle Class) के व्यापार आते हैं। खान-पान की वस्तुओं से लेकर घरेलू ज़रूरतों के सामान और इसके अलावा मकान और बिल्डिंग बनाने की वस्तुएँ सब कुछ MSME के अंतर्गत आती हैं।
MSME का उद्देश्य :
यह गवर्मेंट ऑफ इंडिया (Government of India) के ज़रिए जारी किया गया एक ऐसा इंटरप्राइजेज है, जिसकी स्थापना 16 जून 2006 को हुई थी। भारत की तरफ से इस संस्थान को बनाने का उद्देश्य सूक्ष्म, लघु और मध्यम वर्ग के बिजनेस को सेवाएं प्रदान करना और बहुत सारे व्यापारियों की मदद करना था। क्योंकि हमारी अर्थव्यवस्था में देश का आर्थिक विकास उन लोगों पर बहुत ज्यादा निर्भर करता है। और एमएसएमई (MSME) की मुख्य भूमिका व्यापार में बहुत अधिक है।
आप किस तरह से MSME के फायदे (Benefit) ले सकते हैं। इसके बारे में भी हम इस पोस्ट में जानेंगे।
MSME का महत्व :
MSME एंटरप्राइजेज सरकार द्वारा चलाया गया छोटे व्यापारियों के लिए बहुत ही अच्छा इंटरप्राइजेज (Enterprises) है। इसके जरिए आप अपने व्यापार की शुरुआत छोटे पैमाने से कर सकते हैं। जो भी नए व्यापारी हैं या Start-up करने वाले लोग हैं, वो कम ब्याज की दर पर लोन प्राप्त करके अपने बिजनेस की अच्छी शुरुआत कर सकते हैं। एमएसएमई (MAME) के द्वारा ऐसी योजनाएं चलाई गई हैं, जिनके जरिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा सब्सिडी प्राप्त हो सके। MSME के कुल 6 हज़ार प्रोडक्ट्स हैं। भारत रोजगार का 45% एमएसएमई (MSME) ने दे रखा है।
MSME की वैल्यू इतनी ज़्यादा है कि अगर MSME डूबता है तो 45% लोग बेरोजगार हो सकते हैं। सरकार द्वारा चलाए गए इस अधिनियम का लाभ प्राप्त करने के लिए कोई भी व्यक्ति रजिस्ट्रेशन करवा सकता है।
Types of MSME in hindi | MSME के प्रकार :
MSME डिपार्टमेंट (Department) को जानने और समझने के लिए सबसे पहले यह पता होना चाहिए कि आपका व्यापार किस MSME के किस Category के अंतर्गत आता है। आपके व्यापार की अवस्था (Stage) क्या है। और यह जानना बहुत ज्यादा जरूरी है कि आपके व्यापार का Investment कितना है। और यह जानने के लिए आपको एमएसएमई के प्रकार के बारे में जानना जरूरी है। MSME को तीन भागों में बांटा गया है -
(1) सूक्ष्म वर्ग (Micro Class)
(2) लघु वर्ग (Small Class)
(3) मध्यम वर्ग (Middle Class)
(1) सूक्ष्म वर्ग (Micro Class) -
सूक्ष्म वर्ग के अंदर बहुत से छोटे-छोटे व्यापार आते हैं। कोई भी इंसान इस व्यापार की शुरुआत बहुत ही आसानी के साथ कर सकता है। क्योंकि इस प्रकार का बिज़नेस बहुत ही कम पैसों की लागत के साथ शुरू किया जाता है। जो कि धीरे-धीरे Success होने की संभावना रखता है। इस वर्ग में 10 से 25 लाख तक के Investment आते हैं। सूक्ष्म वर्ग के अंतर्गत सबसे छोटे व्यापार जैसे - दाल, चावल, पैकेट में बिकने वाले खाने पीने के सामान शामिल हैं। नीचे दी गयी लिस्ट में इसकी डिटेल्स दी गई है -
(1) पैकेज फूड (बिस्कुट कुरकुरे आदि)
(2) फल सब्ज़ी
(3) किराना दुकान (Genral Store)
(4) होटल
(5) रेस्टोरेंट
(6) दूध (Milk)
(7) मुर्गी पालन
(8) पशु पालन
(9) मील (आटा, बेसन की मील)
(2) लघु वर्ग (Small Class) -
सबसे छोटे व्यापार के बाद थोड़ा ऊंचे स्तर पर जो व्यापार आता है, उसे लघु वर्ग (Small Class) कहते हैं। इस वर्ग के अंदर ज़्यादातर मशीनों के द्वारा या मशीनों को बेचने का काम किया जाता है। इस तरह का व्यापार एक आम व्यक्ति बहुत ही आसानी से शुरू कर सकता है। इसमें 25 लाख से 5 करोड़ तक का Investment होता है। इसके अंतर्गत आने वाले व्यापार निम्नलिखित हैं -
(1) मोटर वाहन (Car)
(2) साइकिल (Cycle)
(3) फर्नीचर (सोफा, मेज़, कुर्सी आदि।
(4) कॉस्मेटिक (Cosmetics)
(5) ब्यूटी पार्लर (Beauty Parlour)
(6) सैलून (Saloon)
(7) इलेक्ट्रिक (पंखा, कूलर आदि)
(8) इलेक्ट्रॉनिक्स (टी.वी., फ्रिज आदि)
(9) किताबें (Books)
(10) कॉपी
(3) मध्यम वर्ग (Middle Class) -
मध्यम वर्ग MSME का तीसरा सबसे बड़ा वर्ग होता है। इस वर्ग में बड़ी- बड़ी मशीनों द्वारा बिल्डिंग्स (Buildings) आदि बनाने का काम आता है। इस वर्ग का Investment 5 करोड़ से 10 करोड़ के अंदर आता है। इसके अंतर्गत आने वाले काम निम्नलिखित हैं -
(1) फ़ोटो कॉपी (Photo Copy)
(2) दर्जी (Tailor)
(3) लेन
(4) हार्डवेयर
(5) कारपेंटर (लकड़ी उद्योग)
(6) लेदर (चमड़ा उद्योग)
अब आपने यह तो समझ ही लिया होगा कि MSME क्या है और यह कितने प्रकार के होते हैं। इसमें आपकी कौन सी Category है। लेकिन आपको यह नहीं पता कि आप गवर्मेंट ऑफ इंडिया के बेनिफिट्स (Benefits) कैसे ले सकते हैं।
Government of India के फ़ायदे प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको एमएसएमई (MSME) में रजिस्टर्ड होना ज़रूरी है। यानी एमएसएमई (MSME) का सर्टिफिकेशन आपके पास होना आवश्यक है। रजिस्ट्रेशन लेने के बाद आप गवर्नमेंट ऑफ इंडिया की स्कीम और बेनिफिट्स (Benefits) का फायदा उठा सकते हैं।
MSME में ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन :
MSME की यह बहुत ही अच्छी खासियत है कि आप इसका रेजिस्ट्रेशन ऑफलाइन (Offline) और ऑनलाइन (Online) दोनों ही तरह से करवा सकते हैं। बस फर्क इतना है कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आप अपने घर बैठे ही आसानी से कर सकते हैं। लेकिन ऑफलाइन (Offline) रजिस्ट्रेशन के लिए आपको किसी बैंक अधिकारी के पास जाना होगा और वहीं आवेदन फॉर्म भरना होगा।
सबसे पहले आपको ऑनलाइन (Online) या Offline रजिस्ट्रेशन के लिए इन सारी चीज़ों की जरूरत पड़ेगी -
(1) सबसे पहले आवेदन करने वाले का पूरा नाम
(2) गवाह (Witness) के लिए 2 लोगों का होना ज़रूरी होता है।
(3) Noc की आवश्यकता पड़ती है।
(4) पार्टनरशिप की डीप कॉपी होनी चाहिए।
(5) Company के पैनकार्ड की भी कॉपी होनी जरूरी है।
(6) बिज़नेस रेजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भी होना आवश्यक है।
(7) घोषणा दस्तावेज भी चाहिए होगा।
(8) आपका आधार कार्ड होना चाहिए।
(9) शपत पत्र भी लगेगा।
(10) रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भी चाहिए।
(11) पूरा सही- सही स्थायी पता होना चाहिए।
(12) 2 फ़ोटो भी लगेगी।
(13) बैंक एकाउंट नंबर (Bank Account Number) और IFSE कोड भी चाहिए।
(14) इसके लिए 2 अंक वाला NIC कोड भी होना ज़रूरी है।
MSME registration kaise kare:
सारे दस्तावेज इकट्ठा करने के बाद आपको ऑनलाइन (Online) आवेदन किस तरह से करना है, आइए जानते हैं। नीचे दिए गए स्टेप्स को फ़ॉलो करके आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं -
Step - 1 : आवेदन के लिए msme.gov.in की वेबसाइट पर जाएं।
Step - 2 : जैसे ही वेबसाइट पर आप जाएंगे आपको एक होम पेज खुला हुआ नज़र आएगा।
Step - 3 : उस होम पेज पर लोन रजिस्ट्रेशन (Loan Registration) का फॉर्म Open होगा।
Step - 4 : आपको इस लोन रजिस्ट्रेशन फॉर्म (Registration Form) में पूरी Details आधार नंबर, मालिक का नाम, स्थाई पता आदि Details डालनी होगी।
Step - 5 : इतना करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी (E-mail ID) पर OTP प्राप्त होगा।
Step - 6 : अब आप उस प्राप्त हुए OTP को यहां डालें।
Step - 7 : OTP डालते ही आपका रजिस्ट्रेशन Complete हो जाएगा और आपके बैंक की तरफ से आपको एमएसएमई (MSME) प्रमाण पत्र दिया जाएगा। जिसके द्वारा आप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इसके अलावा यदि आप ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फ़ॉलो करके कर सकते हैं -
Step - 1 : सबसे पहले आपको बैंक विभाग जाना होगा और वहां के अधिकारी से आवेदन फॉर्म लेना होगा।
Step - 2 : अब आपको फॉर्म के साथ में सारे डॉक्यूमेंट्स को सबमिट (Submit) करना होगा।
Step - 3 : जैसे ही आप सारे दस्तावेज सबमिट (Submit) करते हैं। आपका रजिस्ट्रेशन Complete हो जाएगा।
Step - 4 : रजिस्टर्ड होने के कुछ दिनों बाद आपको MSME प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
Step - 5 : इसी प्रमाण पत्र के द्वारा आप लोन के लिए Apply कर सकते हैं।
MSME registration के फायदे :
MSME के एक नहीं अनेक फ़ायदे हैं, जिनके बारे में जानना आपके लिए आवश्यक है। तो आइए नीचे MSME के लाभ के बारे में जानते हैं -
(1) MSME के द्वारा आप बहुत ही आसानी से और बहुत ही कम ब्याज दर पर लोन ले सकते हैं।
(2) MSME में रजिस्टर्ड होने के बाद आप गवर्नमेंट ऑफ इंडिया (Government of India) की सारी स्कीम और बेनिफिट्स का फायदा उठा सकते हैं।
(3) छोटे व्यापार और नए व्यापार की शुरुआत बहुत अच्छे से कर सकते हैं।
(4) MSME बिना किसी सिक्योरिटी या बिना किसी सुरक्षा के आपको लोन देता है।
(5) MSME आपको 12 महीने की ईएमआई (EMI) की सहूलियत देता है।
(6) MSME में 100% क्रेडिट की गारंटी भी दी जाती है।
(7) इसमें निर्माण करने वाले और सेवा में लगने वाले सभी लोगों को समान रूप से देखा जाता है।
(8) MSME का एक फ़ायदा यह भी है कि यह आपको GST के आधार पर थोड़ी छूट भी प्रदान करती है।
(9) MSME में अलग-अलग बैंक से ब्याज की दर पर लोन ले सकते हैं।
(10) अगर आप विदेश में एक्सपोर्ट (Export) करते हैं तो भी सरकारी सब्सिडी का लाभ आपको दिया जाएगा।
यह भी पढ़े :
1) HSN code kya hai? यहां जानिए इसकी पूरी जानकारी
2) जानें आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें हिंदी में
3) Credit card kya hai | यह किस काम आता है?
4) Aadhar Card se loan kaise milega: पूरा तरीका यहाँ देखें
OkCredit के ब्लॉग के साथ पाएँ बेस्ट बिज़नेस आइडीयाज़ और बिज़नेस टिप्स कई भाषाओं में जैसे की हिंदी, अंग्रेज़ी, मलयालम, मराठी और भी कई भाषाओं में.
डाउनलोड करें OkCredit अभी और छुटकारा पाएँ रोज़ की झंझट से.
OkCredit 100% भारत में बनाया हुआ ऐप है!