जानें आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें हिंदी में

. 2 min read
जानें आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें हिंदी में

आधार कार्ड हर व्यक्ति की ज़िंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। आधार हमारी ज़िंदगी की हर ज़रूरत के लिए आवश्यक है। इसके बिना हमारी कोई पहचान नही है। हमारी नागरिकता हमारे Adhaar Card की वजह से है। आजकल कोई भी काम हो राशन हो या गैस सिलेंडर हर चीज़ में आधार कार्ड का लगना अनिवार्य हो गया है। ट्रेन की बुकिंग हो या हवाई जहाज का टिकट आधार कार्ड का होना आवश्यक है। आधार कार्ड के नाम से ही पता चलता है कि वाक़ई यह हमारे जीवन का आधार है। इसके बिना जीवन यापन करना बहुत मुश्किल है।

इसके बिना कोई भी सरकारी योजना का लाभ नही उठाया जा सकता। चाहे सरकारी काम हो, बैंक हो या स्कूल, सरकारी नौकरी हो या मोबाइल का सिम कार्ड, हर चीज़ में आधार कार्ड का नम्बर देना आवश्यक होता है। बिना आधार कार्ड के हमारी कोई पहचान नहीं है।

अब तो आप समझ ही गये होंगे कि आधार कार्ड हमारे जीवन के लिए कितना उपयोगी है। अमीर हो या ग़रीब, बच्चा हो, बूढ़ा हो या फिर जवान, आधार कार्ड सभी के पास होना ज़रूरी है। और यह हर नागरिक का अधिकार भी है।

इतना जानने के बाद भी कि आधार कार्ड हमारे जीवन में हर क्षेत्र के लिए आवश्यक है। कुछ लोग हमारे देश में ऐसे भी हैं जो अभी तक आधार कार्ड से वंचित हैं। या तो उनका आधार बन नहीं पाया है या तो आधार ऑनलाइन होने के बाद घर नहीं आया। और कुछ लोगों को वक़्त न मिल पाने की वजह से वह अपने बच्चों का आधार बनवाने में असमर्थ हैं।

आपकी सारी परेशानियों का हल निकालने के लिए आज हम आपको बताएंगे आधार कार्ड का महत्व और घर बैठे कैसे आसानी से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते हैं।

Aadhar card kyun zaruri hai | आधार कार्ड का महत्व :

आधार कार्ड का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व है। अपने जीवन से सम्बंधित कोई भी कार्य करने के लिए हमें आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है। यहाँ तक कि हम भारत के नागरिक हैं इसका सबूत भी हमारा आधार कार्ड देता है। सरकारी राशन जो देश के हर नागरिक का अधिकार है। यह भी हमें आधार को लिंक करवाने के बाद ही प्राप्त होता है।शिक्षा हो या कोई भी सरकारी कार्य हो आधार कार्ड हर जगह पर अनिवार्य है।

इसलिए दोस्तों हम आपको आज बहुत ही आसानी के साथ घर बैठे ही आधार कार्ड डाउनलोड करना बताएंगे। तो चलिए आगे जानते हैं आधार कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते हैं।

Aadhar card kaise download karein | आधार कार्ड डाउनलोड करने का तरीका :

किसी भी स्मार्टफोन के माध्यम से हम अपना या किसी का भी आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बहुत से लोग अपना आधार कार्ड डाउनलोड तो कर लेते हैं, लेकिन उसको ओपन नहीं कर पाते और उसका प्रिंट भी नहीं निकाल पाते हैं।

businessman downloading some pdf on his laptop

Aadhar card online download karne ke tarike | आधार कार्ड डाउनलोड करें -

कोई भी व्यक्ति अपने आधार Enrollment ID जो उसे रजिस्ट्रेशन के समय प्राप्त हुई थी। वर्चुअल आईडी या यूआईडीएआई (UIDAI) के जरिए दिए गए आधार नम्बर का प्रयोग करके आधार कार्ड को डाउनलोड और प्रिंट कर सकता है।

सबसे पहले यह जरूरी है आप किस तरह से आधार डाउनलोड करना चाहते हैं -

(1) आधार नंबर द्वारा आधार कार्ड (Adhaar Card) डाउनलोड

(2) वर्चुअल आईडी (VID) के ज़रिए आधार डाउनलोड

(3) एनरोलमेंट आईडी द्वारा E ADHAAR डाउनलोड

(4) नाम और जन्मतिथि से आधार कार्ड डाउनलोड

(5) डिजिटल लॉकर E Adhaar डाउनलोड

(6) मास्क्ड आधार (Masked Adhaar) डाउनलोड

(7) रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के बगैर करें आधार  डाउनलोड

(8) उमंग ऐप द्वारा E Adhaar डाउनलोड

(1) Aadhar number se Aadhar card download karein | आधार नंबर द्वारा (ADHAAR CARD) डाउनलोड:

आधार नंबर के ज़रिए आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स फ़ॉलो करें -

Step - 1 : सबसे पहले आपको UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट https://vidai.gov.in/ पर क्लिक करके जाना है।

Step - 2 : अब यहां पर आप Download Aadhaar के ऑप्शन को सेलेक्ट कर लें या फिर https://eaadhaar.vidai.gov.in/ के लिंक पर Click करें।

Step - 3 : उसके बाद "I Have Section" से "Download Adhaar"  विकल्प पर क्लिक करें।

Step - 4 : अब आप अपना 12 डिजिट का आधार नंबर डालें और अगर आप अपना आधार नंबर नही दिखाना चाहते तो Masked Adhaar पर क्लिक करें।

Step - 5 : अब आपको Captcha Code डालकर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आने के लिए "Send OTP" पर क्लिक करना है।

Step - 6 : अब OTP डालें।

Step - 7 : अभी आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए "Verify and Download" पर क्लिक करें आपका आधार डाउनलोड हो चुका है।

(2) VID se Aadhar download karein | वर्चुअल आईडी (VID) के ज़रिए आधार डाउनलोड:

यह एक नया तरीका है जो आधार डाउनलोड पोर्टल पर लाया गया है। वर्चुअल आईडी से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप निम्नलिखित स्टेप्स को फ़ॉलो करें -

Step - 1 : सबसे पहले UIDAI पर जाएं।

Step - 2 : अब यहां पर आपको "Download Adhaar"का ऑप्शन मिलेगा, उसपर क्लिक करें।

Step - 3 : "I have Section" से VID को चुनें।

Step - 4 : इतना करने के पश्चात् Virtual ID, पूरा नाम, पिन कोड के साथ ही रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और सिक्योरिटी कोड भी डालें।

Step - 5 : मोबाइल नंबर डालने के बाद OTP पाने के लिए आप "Send OTP" पर क्लिक करें।

Step - 6 : अगर आप चाहें तो प्रमाणिकता के लिए आप TOTP का भी यूज़ कर सकते हैं।

Step - 7 : अब आपका E-Adhaar डाउनलोड हो जाएगा।

Step - 8 : अब इसमें अंदर एंटर करने के लिए आप अपने आधार कार्ड (Adhaar Card) के पासवर्ड को डालकर इसे ओपन कर सकते हैं।

Step - 9 : अब PDF डाउनलोड करने के लिए 8 डिजिट का पासवर्ड डालें जो आपके नाम के शुरुआती चार अक्षर के कैपिटल्स को कहते हैं। और जन्म वर्ष भी डालें।

(3)Enrollment ID se e-Aadhar kaise download karein | Enrollment ID द्वारा ई-आधार कार्ड डाउनलोड:

अगर आप अपना आधार नंबर भूल गए हैं या आपका आधार कार्ड अभी तक आपको नहीं मिला है तो आप निम्नलिखित तरह से अपना आधार Enrollment Number (EID) डालकर अपना ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं -

Step - 1 : आधार के लिए आप सबसे पहले www. vidai.gov. in पर क्लिक करके वेबसाइट पर जाएं।

Step - 2 : उसके बाद फिर आपको "Download Adhaar" के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step - 3 : इसके बाद https://eaadhaar.vidai.gov.in पर पहुंच जाएंगे।

Step - 4 : 14 डिजिट का Enrollment ID नंबर और आधार अप्लाई करने का समय तथा Date भी डालें।

Step - 5 : अब अपने एरिया का पूरा Pincode और इमेज कैप्चा कोड को डालें।

Step - 6 : OTP प्राप्त करने के लिए "Request OTP" के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step - 7 : इसके बाद अब आप "Confirm" के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step - 8 : अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा।

Step - 9 : उस OTP को डालकर "Download Adhaar" पर आपको क्लिक करना है।

(4) Name and DOB se Aadhar card download karein | नाम और जन्मतिथि से आधार कार्ड डाउनलोड:

अगर आप अपना आधार नंबर या एनरोलमेंट नंबर भूल गए हैं तो भी अपना नाम और जन्म तिथि (Date of Birth) डालकर E-Adhaar डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को अपनाना होगा -

Step - 1 : गुम हुई आईडी या आधार नंबर को दोबारा पाने के लिए https://resident.uidai.gov.in/find-vid-eid की वेबसाइट पर जाएं।

Step - 2 : अब यहां आपको अपना पूरा नाम डालना है, रजिस्टर्ड ईमेल आईडी या फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना है। साथ ही सिक्योरिटी कोड भी डालना है।

Step - 3 : इतना करने के पश्चात् अब आप "Send One Time Password" पर Click कर दें।

Step - 4 : अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP कोड को डालें और "Verify OTP" पर क्लिक करें।

Step - 5 : अब आपको एक मैसेज दिखेगा। जिसमें लिखा होगा आपका आधार नंबर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा गया है।

Step - 6 : जब आपको मोबाइल नंबर पर अपना आधार एनरोलमेंट नंबर(Adhaar Enrollment Number) मिल जाए, तब UIDAI के ई-आधार पर जाएं।

Step - 7 : फिर वहां पर आपको "I have Enrollment ID Option" पर क्लिक करना है।

Step - 8 : आधार एनरोलमेंट नंबर डालें, पूरा नाम डालें, फिर पिन कोड और अपना कैप्चा इमेज सेलेक्ट करके डालें।

Step - 9 : इतना करने के बाद आपको OTP के लिए "One Time Password" पर क्लिक करना है।

Step - 10 : OTP आने के बाद उसे डालकर "Download Adhaar" पर क्लिक करें।

(5) Digi-locker se e-Aadhar download kaise karein | डिजिटल लॉकर E-Aadhar डाउनलोड:

डिजिटल लॉकर को एक क्लाउड प्लेटफॉर्म कहते हैं। इसमें सर्टिफिकेट या दस्तावेज को जारी करने, सुरक्षित रखने, शेयर करने, और देखने के लिए डिजिटल लॉकर में रखा जाता है। इसे निम्नलिखित तरह से डाउनलोड किया जा सकता है -

Step - 1: डिजिटल अकॉउंट में https://digilocker.gov.in/ में जाएं।

Step - 2 : इसके बाद "Sign in" पर जाएं। और अपना 12 डिजिट का आधार नंबर डालें।

Step - 3 : अब Verify करें और OTP पाएं।

Step - 4 : अब जो OTP मिला था, उसे डालें।

Step - 5 : अब वेरिफाई करने के लिए आप "Verify OTP" पर क्लिक करें।

Step - 6 : अब दस्तावेज जारी होने का पेज आ जाएगा। "Save" आइकन का प्रयोग करके ई-आधार (E Adhaar) डाउनलोड कर लें।

(6) Masked Aadhar download karne ka tarika | मास्क्ड आधार डाउनलोड:

यह आपके सामान्य आधार कार्ड के ही तरह होता है। इसमें सिर्फ यह अंतर है कि मास्क्ड आधार कार्ड में आपका आधार नंबर छुपा हुआ होता है। इसमें सिर्फ आपके आखिरी 4 डिजिट दिखते हैं। इसका फायदा यह है कि आप किसी को भी अपने आधार नंबर से दूर रख सकते हैं। मास्क्ड आधार डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को अपनाएं -

Step - 1 : https://saadhaaran.uidai.gov.in/ पर क्लिक करें।

Step - 2 : "Enter your password details" सेक्शन में जा कर आधार (VID) या (Enrollment Number) पर क्लिक करें।

Step - 3 : "Select your preference" सेक्शन में जाकर "Masked Adhar" पर क्लिक करें। और अपनी पूरी डिटेल्स आधार नंबर, पूरा नाम, पिन कोड और सिक्योरिटी कोड डालें।

Step - 4 : अब आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP को प्राप्त करने के लिए यहां "Request OTP" पर क्लिक करना होगा।

Step - 5 : अब आपको UIDAI के द्वारा अपनी Personal Information का प्रयोग करने के लिए "I Agree" पर क्लिक करना है।

Step - 6 : अब आपको यहां पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP Send करने के लिए "I Confirm" पर क्लिक करना है।

Step - 7 : अब अपने मास्क्ड आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आपको OTP डालना है, जो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर आया है। और फिर आपको "Download Adhaar" पर क्लिक करना है।

(7) Mobile number ke bina Aadhar card kaise download karein | रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के बगैर करें आधार  डाउनलोड -

बिना मोबाइल नंबर के आपको आधार कार्ड प्राप्त नहीं हो सकता। बिना Mobile Number के आधार कार्ड पाने के लिए निम्नलिखित तरीकों का पालन करें -

Step - 1 : आपको अपना आधार नंबर लेकर अपने किसी पास के आधार कार्ड केंद्र पर जाना होगा।

Step - 2 : अपना पैन कार्ड और पहचान पत्र भी साथ लेकर जाएं।

Step - 3 : अपनी बायोमेट्रिक जानकारी दें। जैसे अंगूठे का निशान, रैटिना स्कैन आदि।

Step - 4 : सारे प्रॉसेस करने के पश्चात् आपको आधार कार्ड का प्रिंट आउट मिल जाएगा। आधार के प्रिंट पेपर के लिए आपको 50 रुपए और पीवीसी वर्जन के लिए 100 रुपए देने होंगे।

Dummy Aadhar card on purple background

(8) Umang app se Aadhar card download karne ka tarika | उमंग ऐप द्वारा E-Adhaar डाउनलोड”

उमंग ऐप के द्वारा आप ई-आधार (E Adhaar) निम्नलिखित स्टेप्स को फ़ॉलो करके डाउनलोड कर सकते हैं -

Step - 1 : सबसे पहले उमंग ऐप डाउनलोड कर लें और उसमें जाएं।

Step - 2 : अब आल सर्विस टैब में "Adhaar Card" पर क्लिक करें।

Step - 3 : फिर आपको "View Adhaar Card from Digilocker" पर जाना है।

Step - 4 : उसके बाद आपको अपने डिजिलॉकर अकाउंट या आधार कार्ड नंबर के द्वारा लॉगिन करना है।

Step - 5 : रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिले OTP को डालें।

Step - 6 : "Verify OTP" पर क्लिक कर दें।

Step - 7 : उसके बाद फिर आप डाउनलोड आइकन पर क्लिक करके अपने आधार को डाउनलोड कर सकते हैं।

Aadhar card kaise nikale | E-Adhaar को प्रिंट करने का तरीका :

सबसे पहले आप अपने ई-आधार (E Adhaar) को खोलने के लिए 8 डिजिट का पासवर्ड डालिए। आपके नाम और जन्मतिथि के शुरू के चार अक्षर पासवर्ड कहलाते हैं। UIDAI की Site से अपना आधार PDF फॉर्मेट में डाउनलोड करने के बाद आप कहीं से भी ऑनलाइन अपना आधार कार्ड प्रिंट करवा सकते हैं।

Aadhar card se judi jankari | आधार से सम्बन्धित कुछ जरूरी बातें :

(1) आप अपना आधार तब तक डाउनलोड नहीं कर सकते जब तक आपका मोबाइल नंबर UIDAI के साथ रजिस्टर्ड न हो।

(2) आधार कार्ड डाउनलोड करने से पहले UIDAI (Adhaar Card) की PDF फाइल डाउनलोड की अनुमति देने से पहले आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP देता है।

(3) बिना OTP के आधार कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते हैं।

(4) ई-आधार आप अपने Original Adhaar की जगह प्रयोग में ला सकते हैं।

(5) आपकी जितनी बार मर्ज़ी हो आप उतनी बार अपने ई-आधार को डाउनलोड कर सकते हैं।

(6) ई-आधार कार्ड को डाउनलोड करने के बाद यदि आपको उसका प्रिंट आउट चाहिए तो उसके लिए आपको पासवर्ड डालना अनिवार्य है।

यह भी पढ़े :

1) आधार कार्ड में ऐड्रेस, मोबाइल नम्बर कैसे अपडेट करें?
2) ऐसे लें आधार कार्ड सेंटर की फ्रेंचाइजी, हर महीने होगी बंपर कमाई
3) रेस्टोरेंट के लिए ईको-फ्रेंडली पैकेजिंग
4) घर में आधार कार्ड सेंटर खोल कर करें लाखों की कमाई, जानिये क्या है प्रक्रिया?

OkCredit के ब्लॉग के साथ पाएँ बेस्ट बिज़नेस आइडीयाज़ और बिज़नेस टिप्स कई भाषाओं में जैसे की हिंदी, अंग्रेज़ी, मलयालम, मराठी और भी कई भाषाओं में.
डाउनलोड करें OkCredit अभी और छुटकारा पाएँ रोज़ की झंझट से.
OkCredit 100% भारत में बनाया हुआ ऐप है!