घर हो या ऑफिस भारत के इन जगहों के मार्बल आपके लिए रहेंगे सबसे बेस्ट

. 1 min read
घर हो या ऑफिस भारत के इन जगहों के मार्बल आपके लिए रहेंगे सबसे बेस्ट

मार्बल को घर की सुख और सुंदरता के लिए जाना जाता है. पहले के राजा-महाराजाओं के जमाने से लेकर आज की नई पीढ़ी तक सब लोग घर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए मार्बल का इस्तेमाल करते हैं. मार्बल के फर्श सिर्फ खूबसूरती के लिए ही नहीं, बल्कि घर की मजबूत और उसे टिकाऊ बनाने के लिए भी प्रयोग में लाए जाते हैं. इनका इस्तेमाल घर, ऑफिस और बिजनेस यूनिट्स में सबसे ज्यादा होता हैं. नेचुरल मार्बल किसी भी बिल्डिंग मटीरियल के मुकाबले सबसे ज्यादा महंगा होता है. जब इंटीरियर डेकोरेशन के साथ-साथ घर का फर्श भी ऐसा ही बना हो.  जिसे हर कोई बस देखता ही रह जाए. दिल्ली में जिस तरह से हाल ही के समय में प्रॉपर्टी बूम आया है.  उससे मार्बल का कारोबार भी कई गुना बढ़ गया है. और राजस्थान के मार्बलों के बारे में तो पूरी दुनिया वाकिफ है. लोगों के रहन सहन अब इस कदर बढ़ गए हैं की आज सभी अपने पुराने घर को तुड़वाकर उसे नया लुक देने से भी पीछे नहीं हट रहे. इस काम में उनकी सबसे ज्यादा मदद करता है मार्बल.

अकसर हम जब भी घर के फ्लोर के बारे में सोचते हैं, तो दिमाग में सबसे पहले मार्बल फ्लोर की छवि ही हमारे दिमाग में बनती है. लेकिन मार्बल इन सबसे अलग हैं. इसका लुका ही इसकी असली पहचान है. अपने इसी शाही लुक के कारण ये बाकी फ्लोर से थोड़ा महंगा भी होता है.

घर का फर्श अगर मार्बल के पत्थरों से बना हो, तो उसकी खूबसूरती देखते ही बनती है. अकसर लोग अपने पूरे घर के फ्लोर पर ही मार्बल का इस्तेमाल करते हैं. कई शौकीन लोग अपने सभी कमरों में ऐसे एक जैसे पत्थर लगाना पसंद करते हैं. और अलग-अलग रंग और वैराइटी के भी. यह सब ग्राहक की पंसद और पैसों पर निर्भर करता है. अच्छे फर्स के शौकिन कुछ लोग स्पेशल ऑर्डर देकर बाहर से इंपोर्टेड मार्बल भी मंगवाते है. हालांकि यह काफी महंगा पड़ता है. लोगों की पसंद पर भी मार्बल की डिमाडं डिपेंड करती है. कई लोगों को सफेद मार्बल पसंद होते हैं. तो किसी को पिंक मार्बल, ग्रीन मार्बल, ब्लैक मार्बल और इटालियन मार्बल ज्यादा पसंद आते हैं. लेकिन आज की पसंद के हिसाब से लोगों को इटली से इंपोर्टेंड कि गए मार्बल ज्यादा पसंद आते हैं. भारत में राजस्थान, मध्यप्रदेश और बेंगलुरु के मार्बल अच्छे माने जाते है. गाजियाबाद में भी मार्बल का कारोबार दिन दूगनी रात चौगुनी तरक्की बढ़ रहा है. मार्केट में क्वॉलिटी और कस्टमर के बजट के के हिसाब से हर वैरायटी और कलर के मार्बल इन दिनों बजार में उपलब्ध हैं.

1. आर.के मार्बल, दिल्ली

ये दिल्ली में सबसे बेस्ट मार्बल का एक अड्डा है. हाल ही के सालों में दिल्ली और दिल्ली के मार्केट पूरे उत्तर भारत में सबसे बड़े मार्बल बाजारों में से एक के रूप में सामने आया है. यहां आपको किशनगढ़, जयपुर या मकराना से मार्बल पत्थर, ग्रेनाइट और भी कई प्रकार के सर्वश्रेष्ठ मार्बल देखने को मिलते हैं. यहां से आप विदेशी पत्थरों को भी साथ ले जा सकते हैं जो आपको दूसरे बाजारों में कम देखने को मिलते हैं. यहां पर सबसे ज्यादा अच्छी क्वालिटी पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है. क्योंकि ज्यादातर खरीदार यहां अपने घरों के लिए ही अच्छी क्वालिटी के सामना का चयन करने हैं. जिससे कारण आपको यहां कुछ गलत सामान मिलने का जोखिम नहीं झेलना पड़ता. साथ ही इस बाजार में किशनगढ़ में विभिन्न फार्म हैं,  जहां से आपको दुनिया के सर्वश्रेष्ठ मार्बल मिल जाएंगे. यह बाजार आपकी मार्बल खरीदने की सभी चिंताओं को पूरा कर देगा.

2. मकराना मार्बल मार्केट, मकराना, राजस्थान

मकराना मार्बल एक प्रकार का सफेद संगमरमर पत्थर है. जो मूर्तिकला और इमारत की सजावट में उपयोग के लिए सबसे ज्यादा फेमल है. यह राजस्थान के मकराना शहर में खनन किया जाता है. इसी लिए मकराना का ये मार्बल मार्केट पूरे भारत ही नहीं पूरी दुनिया में अपने खास मार्बल के लिए प्रसिद्ध है. मकराना कई आइकॉनिक और एतिहासिक इमारतों में इस्तेमाल किया गया है. जिसमें आगरा के ताजमहल से लेकर कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियलय तक शामिल है. पॉलिश ग्रे एम्परर मार्बल, वाइट इंडियन मार्बल, सिल्विया बेज मार्बल, और मैट्रिक्स मार्बल यहां के फेमस मार्बल हैं.

3. एवन मार्बल और ग्रेनाइट, नोएडा, उत्तर प्रदेश

एवन मार्बल और ग्रेनाइट नोएडा में सबसे बड़ी मार्बल के सप्लायर चेन हैं. एमरल्ड ग्रीन मार्बल, इंडियन ग्रीन मार्बल, स्पाइडर ग्रीन मार्बल काफी फेमस है. कुछ कस्टमर ड्रॉइंग रूम में ब्लैक और वॉइट मार्बल लगवाना पसंद करते हैं. ये फर्श दिखने में काफी अच्छे लगते हैं. कुछ लोग ग्रीन, वॉइट और ब्लैक मार्बल मिलाकर डिजाइनदार फर्श बनवाते हैं. किचन में कई लोग ब्लैक मार्बल लगाना पसंद करते हैं जबकि सीढ़ियों में सफेद और ग्रीन और स्लेटी रंग के मार्बल आज कल चलन में हैं. हल्के रंग के मार्बल का इस्तेमाल आज कल कॉरपोरेट ऑफिस में होता है. जो आप इस मार्केट से बड़ी ही आसानी से और अच्छे दामों में खरीद सकते हैं.

black marble and agate mosaic with golden veins

4. किशनगढ़ मार्बल मार्केट, किशनगढ़, राजस्थान

नोर्थ इंडिया में मार्बल सप्लाई करने के मामले में राजस्थान का किशनगढ़ सबसे बड़ा मार्बल मार्केट माना जाता है. इस मार्केट में बाहर से इंपॉर्ट किए गए मार्बलस के साथ ही भारतीय मार्बल होल सेल प्राइस और बेस्ट क्वॉलिटी के लिए जाने जाते हैं. यह सबसे ज्यादा होलसेल बिजनेसमैन और बिल्डरों के लिए सबसे पसंदिदा मार्केट है.  जहां कीमत सबसे महत्वपूर्ण है और क्वॉलिटी सबसे अच्छी.

5. मार्बल एंड स्टोर ट्रेट, जबलपुर मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश के जबलपुर में खरीदारी करना तब तक अधूरा है जब तक आप भेड़ाघाट में मार्बल की मूर्यितां या मार्बल से बनी चीजें नहीं खरीदते हैं. भेड़ाघाट और धुंदंधर वाटरफॉल सभी अपने पत्थरों की चट्टानों के लिए समूचे भारत में प्रसिद्ध हैं. मध्य प्रदेश के जबलपुर के मार्बल की कलाकृतियां दुनिया भर में सबसे ज्यादा पसंद की जाती है और वास्तव में ये इनक्रेडिबल इंडिया का सबसे अच्छा उदाहरण हैं. विशेष रूप से यहां अलग-अलग साइज और शेप के रंगीन दीपक, भगवान की मूर्तियों और मार्बल की दीवारों के पर्दे बहुत लोकप्रिय हैं. लेकिन एक बात का आप को यहां ख्याल रखना होगा. और वो यह है कि यहां का मार्बल काफी सोफ्ट मार्बल है. और थोड़ा नाजुक भी.  इसलिए इसे ले जाते समय आपको ज्यादा सावधानी बरतने की आवश्यकता है. आप पीतल और पत्थर की अलंकृत चूड़ियाँ भी यहां से खरीद सकते हैं और वे बहुत अच्छे हैं. यहां के होलसेल दुकानदारों से भी सौदेबाजी करने ना भुलिएगा. क्योंकि वे इस सामान के दाम ज्यादा तर दो तीन गुना कीमत बढ़ा कर ही बोलते हैं.

6. भंडारी मार्बल ग्रुप, किशनगढ, राजस्थान

भंडारी मार्बल ग्रुप मार्बल मार्केट की सबसे बेस्ट क्वालिटी के मार्बल सप्लाई करने के लिए प्रसिद्ध है. 1631 से ये भारत में सबसे बेस्ट मार्बल और ग्रेनाइट का निर्माण और आपूर्ति कर रहे हैं. भंडारी मार्बल ग्रुप के पास युनीक डिजाइन और अलग अलग सेफ के 500 से ज्यादा ग्रेनाइट और पत्थर हैं. इसलिए उनके पास मार्बल खरीदारी के लिए आए लोगों के पास बहुत सारे ऑपशन हमेशा मौजूद रहते हैं. ये गोमेद मार्बल, संगमरमर पत्थर, स्टैच्यूएरियो मार्बल, इटैलियन मार्बल, इंडियन मार्बल, किशनगढ़ मार्बल, ग्रेनाइट और भी कई प्रकार के प्राकृतिक पत्थर बेचते हैं.  जिस किसम के ऑर्डर या पत्थरों की ग्राहकों को जरूरत होती है. ये उसी तरह का सबसे बेस्ट मार्बल सप्लाई करने के लिए जाने जाते हैं. ये बाजार में सबसे प्रतिष्ठित आपूर्तिकर्ता, निर्माता, निर्यातक, आयातित मार्बल आपूर्तिकर्ता हैं. भंडारी ग्रुप प्राकृतिक पत्थर की बेस्ट क्वालिटी मात्रा और परिष्करण के लिए अच्छी तरह से जाने जाते हैं और इसके लिए इनका काफी नाम है.

Painter uses vibrant paints to create these magic art, with addition golden glitters, lines

जब हम भारतीय मार्बल के बारे में बात करते हैं, तो सबसे पहले ताज महल हमारे दिमाग में आता है. गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश की खदानों से अलग अलग भारतीय पत्थर सबसे सही मानते हैं. यहां के मार्बल भारत ही नहीं पूरी दुनिया में अपनी क्वालिटी के लिए जाने जाते हैं. इसमें मकराना मार्बल है जो अपनी निर्मल सफेद शेड के लिए जाना जाता है. गुजरात का अम्बाजी मार्बल, अपनी बेस्ट क्वालिटी के लिए जाना जाता है. द इंडियन ग्रीन मार्बल पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. गोमेद मार्बल गहरे रंग के लिए प्रसिद्ध है. भारतीय मार्बल के अलावा बेहतरीन चमक और क्रिस्टल जैसी दिखने के साथ, इतालवी मार्बल्स आपके घर में एक काल्पनिक स्पर्श जोड़ सकते हैं. वे अपने भारतीय समकक्षों की तुलना में बहुत अधिक नाजुक और छिद्रपूर्ण हैं. वे उत्तरी इटली के क्षेत्रों से आते हैं और स्लैब में भारत पहुंचाए जाते हैं.

मार्केट में ग्राहक और उसके काम के बजट के हिसाब से अलग अलग रेट मौजूद हैं. ये प्राइस अकसर मार्बल की बनावट पर निर्भर करता है. अमूमन सफेद पत्थर 25-50 रुपए स्क्वेयर फीट में मिलता है. लेकिन सबसे अच्छा मार्बल लगभग 120 रुपए हर स्क्वेयर फीट से लेकर 1500 से 2000 रुपए प्रति स्क्वेयर फीट तक मिलता है. देखा जाए तो मार्केट के हिसाब से बाहर के इटालियन पत्थरों की काफी मांग है. बाजार में हमें कई तरह के रंगों और डिजाइन के मार्बल पत्थर मिल जाते हैं. लेकिन लेने से पहले ये जानना जरूरी है कि किस रंग और डिजाइन का मार्बल पत्थर सबसे ज्यादा मजबूत है. सेम कलर के मार्बल पत्थर की तुलना में ग्रेन मिक्सड ज्यादा मजबूत होते हैं. यह पता होना भी काफी मजेदार है कि मार्बल पत्थर को बनाने की प्रक्रिया के वक्त जो दूसरी चीजें इस से मिल जाती है. उसी से इसे मजबूती मिलती है.

यह भी पढ़ें :

1) महिलाएं घर बैठे कैसे शुरू करें टेलरिंग बिज़नेस?
2) बिज़नेस शुरू करने से पहले जान लें ये क़ानून
3) ऐसे बिज़नेस जिनमें मुनाफ़ा होगा ज़्यादा, पैसा लगेगा कम
4) ई-कॉमर्स बिज़नेस की शुरुआत कैसे करें?