इमिटेशन ज्वेलरी का बिज़नेस कैसे करें?

. 1 min read
इमिटेशन ज्वेलरी का बिज़नेस कैसे करें?

ऑनलाइन मार्केट जब से ट्रेंड में आयी है इसने बहुत से कामों को आसान कर दिया है। पहले जहाँ किसी भी कार्य को करने के लिए बहुत अधिक मेहनत लगती थी अब वह चुटकियों का खेल हो गया है। अब हर चीज चाहे वह सरकारी हो या प्राइवेट काम किसी की भी पूरी जानकारी आप घर बैठे ले सकते हैं। कुछ खरीदना हो या कुछ बेचना हो अब ज्यादा बड़े स्टोर की जरुरत नहीं है ये काम अब छोटे से शॉप से ऑनलाइन शुरू कर सकते हैं।

शादियों का सीजन आ गया है, हर जगह शादियों की धूम है। शादियों में एक अलग ही रौनक देखने को मिलती है खासकर महिलाओं में क्योंकि कोई भी फंक्शन को महिलाएं ही चार चाँद लगाती है। उसके लिए उनका सजना संवरना मायने रखता है। जिसमे सबसे अहम् होते हैं उनके गहने। हर महिला की चाहत होती है की वह सबसे ज्यादा खूबसूरत दिखे और वह आकर्षण का केंद्र हो। तरह - तरह के गहने खरीद पाना हर किसी के लिए मुमकिन नहीं हो पाता। इसलिए मार्केट में यह बिज़नेस ट्रेंड पर है। पिछले 8 से 10 सालों में जितना ग्रोथ इंडस्ट्री ने किया है वह इस बिज़नेस का भविष्य दिखाती है। इस बिज़नेस में न केवल छोटी कंपनी काम कर रही है बल्कि बड़ी कम्पनीज भी और उद्द्यमियों ने भी इसमें एंट्री लिया है। इस बिज़नेस में लगभग 10 लाख से भी ज्यादा लोग कार्यरत है। और इसकी ग्रोथ 20% से अधिक होने की उम्मीद है।

कैसे शुरू करें इमीटेशन ज्वेलरी का बिज़नेस?

इस बिज़नेस को कहीं से भी शुरू कर सकते हैं छोटे से शॉप से या फिर ऑनलाइन। वैसे इसके लिए ऑनलाइन बिज़नेस बहुत अच्छा प्लैटफॉर्म है। ऑनलाइन बिज़नेस मिनिमम 10 हज़ार के खर्चे के साथ स्टार्ट कर सकते हैं। इसे आप ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर बेच सकते हैं। होलसेल के लिए दिल्ली, तेलंगाना, राजस्थान, और गुजरात के व्यापारियों से कांटेक्ट कर सकते हैं क्योंकि वहां सबसे ज्यादा होलसेल मार्केट है। होलसेल में कांटेक्ट करने का सबसे अच्छा फायदा यह है की वहां आपको 30 से 40 प्रतिशत का मार्जिन मिल जाता है। जितना ज्यादा मार्जिन होगा उतना ज्यादा ही प्रॉफिट का अंतर होगा। ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म इसलिए भी सबसे अच्छा जरिया है क्योंकि ज्यादातर इमीटेशन ज्वेलरी ऑनलाइन ही बिकती है।

jewellery placed on a mat on floor

किस तरह के प्रोडक्ट सेलेक्ट करें ?

इमीटेशन ज्वेलरी की सबसे अधिक डिमांड महिलाओं में होती है, तो महिलाओं को ध्यान में रखते हुए प्रोडक्ट्स का निर्माण करें और उसको बेचें। सेमी प्रेशियस स्टोन, टायटेनीयम, स्टील व निकल से बने प्रोडक्ट महिलाओं द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले आभूषण है। इसके अलावा मार्केट रिसर्च करके भी पता कर सकते हैं की डिमांड में कौन सा प्रोडक्ट है। फिर उन प्रोडक्ट पर ध्यान केंद्रित करते हुए प्रोडक्ट बनाये और बेचें।

प्रोडक्ट्स को सही कीमत पर बेचें। ज्यादा कीमत पर बेचने की स्थिति में सेलिंग में कमी आएगी। इसलिए पहले अन्य पोर्टल्स और वेबसाइट पर कीमत देख लें उसके बाद ही अपनी कास्टिंग और लागत का कैलकुलेशन कर अपने प्रोडक्ट की कीमत रखें।

रजिस्ट्रेशन कैसे कराएं?

किसी भी बिज़नेस के लिए सबसे ज्यादा ज़रूरी  है उसका नाम। जो की ब्रांड होता है जिसे सुनते ही लोग जान जाते हैं की किस बारे में बात हो रही है। इस काम को घर से शुरू करने के बाद अपने नाम को ब्रांड बनाने की दिशा में काम करें। इसका रजिस्ट्रेशन करवाएं, ट्रेडमार्क ले जिससे आने वाले समय में आपको सारी सुविधाएँ मिले और बिना किसी परेशानी के अपना बिज़नेस आसानी से रन कर सकें।

रेडीमेड गहने का कलेक्शन रखें ?

जी हाँ, रेडीमेड गहने का कलेक्शन ज़रूर रखें। हम ऐसा क्यों कह रहे हैं ?

हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि, अभी तक अपने जितना पढ़ा उसमे आपको ये चीजें समझ आ गयी होगी की इमीटेशन ज्वेलरी के बिज़नेस को कोई भी शुरू कर सकता है बशर्ते उसे आर्ट & क्राफ़्ट में रुचि हो। लेकिन अकेले निर्माण करने की स्थिति में स्टॉक फुल रख पाना मुश्किल होता है। स्टॉक कम्प्लीट करने के लिए श्रमशक्ति बढ़ाना होगा यानि की कुछ कारीगर को काम पर रखना होगा जो इन कामों में आपकी सहायता कर सकें। अगर आपके बजट काम है तो इसके लिए बने बनाये रेडीमेड गहने का कलेक्शन रख कर अपने बिज़नेस को जल्द से जल्द उसे उसके मुकाम तक पहुंचा सकते हैं।

बिज़नेस को कैसे बढ़ाएँ ?

- बिज़नेस को बढ़ने के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म की मदद लें।

- कई ऑनलाइन प्लेटफार्म है जो मीडिएटर का काम करते हैं जहाँ अपने प्रोडक्ट को लिस्ट कर सकते हैं।

- सोशल मीडिया सबसे ज्यादा कारगर साबित होगा।

- सोशल मीडिया में अपने ब्रांड का पेज या अकाउंट बना सकते हैं

- उसके बाद अपने प्रॉडक्ट्स की जानकारी सोशल मीडिया पे पोस्ट करना चालू करें।

- ज्यादा से ज्यादा लोगों को टैग करें।

- ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि इसकी रीच ज्यादा लोगों तक पहुँच सके।

- कोई ऑफर दे सकते हैं।

- कई प्रकार के ऑफर दे सकते हैं जिनमे डायरेक्ट डिस्काउंट (Flat discount), इनडायरेक्ट डिस्काउंट (upto 10% और other), हर खरीदी पर रिवॉर्ड व अन्य शामिल है।

- अगर मीडिएटर के ऊपर नहीं खर्च करना चाहते तो खुद का वेबसाइट और एप्प बना सकते हैं।

- किसी भी ऑनलाइन प्लैटफॉर्म पर रजिस्टर करते वक्त, इमेज की क्वालिटी हाई रखें।

- सभी जानकारी सही दें। जिसमे पैसे, उस प्रोडक्ट का विवरण और कितने दिन में डिलीवरी होगी शामिल हो।

- स्टोर पर बुलाने के लिए ऑफर कोड दे सकते हैं की शॉप पर आकर खरीदी करने पर इतने प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा पूरे बिल पर।

- यूजर को एंगेज रखने के लिए बिना समय गवाएं उनके आये रिव्यु या क्वेरी पे कमेंट करना न भूलें।

- यूजर के समस्या का संधान करने से और उनको गाइड करने पर यूजर का आपके ऊपर भरोसा बढ़ेगा।

- अगर एक - दो प्रोडक्ट में कोई खराबी आ जाती है तो बिना किसी परेशानी के उसको बदल दें ताकि ग्राहक अन्य ग्राहक को भी आपके बारे में बताये और आपके साथ लम्बे समय तक जुड़ा रहे।

- समय-समय पर क्लाइंट को व्यक्तिगत ऑफर बना कर भेजें।

- ग्रुप बना कर सभी क्लाइंट्स को जोड़ कर रख सकते हैं।

- इसके लिए फेसबुक, टेलीग्राम और वहत्सप्प जैसे ऑनलाइन प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं।

- ऑनलाइन प्रमोशन की जानकारी न होने की स्थिति में किसी एजेंसी की या फिर किसी डिजिटल मार्केटर की मदद ले सकते हैं।

- क्राफ्ट मेले में प्रदर्शनी लगा कर अपने बिज़नेस को बढ़ा सकते हैं।

- ज्वेलरी प्रदर्शनी लगाकर, जिसमे लोगों को बुला कर अपने काम को दिखा सकते हैं।

- जनरल स्टोर, कॉस्मेटिक स्टोर जहाँ पर महिलाओं से सम्बंधित सामान मिलता हो वहां पर अपने प्रोडक्ट्स को रख सकते हैं। उसके लिए आप दड़ूकन वाले को क्या ऑफर करते हैं वह आप पर निर्भर करता है।

gold necklace placed on red cloth

निष्कर्ष

इमिटेशन ज्वेलरी के बिज़नेस में कम लागत में ज्यादा इनकम कमा सकते हैं और यह बहुत अच्छा बिज़नेस है। भारत और चीन इस व्यवसाय में काम करने वाले सबसे बड़े देश हैं। जैसे - जैसे इनमे प्रीमियम रेंज आती जा रही है उतना ही इस क्षेत्र में लोगों की भी डिमांड बढ़ रही काम करने वालों की। सबसे अच्छी बात ये है की इसमें जितनी भी लागत लगती है उसका 25 से 30 प्रतिशत तक का प्रॉफिट निकाल सकते हैं। इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए इमिटेशन ज्वेलरी का कोर्स भी कर सकते हैं। इसमें करियर बनाना आसान है लेकिन उसके लिए इस क्षेत्र में रूचि होना बहुत जरूरी है। एक बार ज्वेलरी बनाना सीख लेने के बाद बाजार से किट लाकर खुद का स्टर्टअप स्टार्ट करना आसान हो जाता है।

यह भी पढ़ें :

1) बिज़नेस शुरू करने से पहले जान लें ये क़ानून
2) ई-कॉमर्स बिज़नेस की शुरुआत कैसे करें?
3) किराना स्टोर कैसे खोलें?
4) इंटरनेट एंड ब्रॉडबैंड सर्विस कैसे शुरू करें?

FAQs

प्रश्न. हाथ से गहने कैसे बनाएं ?

उत्तर. इसके लिए कोर्स कर सकते हैं या ऑनलाइन वीडियो देख कर भी सेल्फ लर्न कर सकते है। इंटरनेट पर बहुत साड़ी वीडियो मिल जाएगी।

प्रश्न. इमिटेशन ज्वेलरी से कैसे कमाई कर सकते हैं ?

उत्तर. अपनी इमिटेशन ज्वेलरी की डिज़ाइन यूनिक रखें और क्वालिटी अच्छी रखें इससे बहुतायत में अच्छी कीमत मिल जाएगी।

प्रश्न. इमिटेशन ज्वेलरी व्यवसाय कहाँ से शुरू कर सकते हैं ?

उत्तर. घर से।

प्रश्न. इमिटेशन ज्वेलरी का व्यवसाय करने में कितनी लागत लगेगी ?

उत्तर. 7 से 10 हजार रूपये न्यूनतम।

प्रश्न. इमिटेशन ज्वेलरी व्यवसाय से कितनी कमाई हो सकती है ?

उत्तर. 5 से 10 हजार रूपये न्यूनतम।