जानिए कैसे शुरू किया जाता है फिल्टर पानी बेचने का व्यापार ?

. 1 min read
जानिए कैसे शुरू किया जाता है फिल्टर पानी बेचने का व्यापार ?

कम समय में हो जाएंगे मालामाल

मानव जीवन जीने के लिए पानी का होना सबसे जरूरी है, क्योंकि इसके बगैर तो जिंदगी जीना संभव ही नहीं। लेकिन देश के कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां पेयजल की अधिक समस्या होती है, तो कहीं जगह पर साफ पानी नहीं होता है। यदि हमारे शरीर को शुद्ध पानी नहीं मिलता है तो हमें कई तरह के रोग होने की संभावना होती है, इसलिए साफ-सुथरा पानी पीना हमारे शरीर के लिए बहुत आवश्यक है। वर्तमान में कई ऐसी कंपनियां है जो पानी को प्यूरीफाई करके बेचती है और इसके जरिए लाखों की कमाई करती है। यदि आप भी पानी बेचने का व्यापार शुरू करते हैं तो इस बिजनेस में आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। आजकल कई घरों में मिनरल वाटर का उपयोग किया जाता है ऐसे में साफ-सुथरा पानी या मिनरल वाटर की मार्केट में अधिक मांग है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि, आप पीने के पानी का व्यवसाय कैसे शुरू कर सकते हैं और इस बिजनेस में आपको हर महीने कितने रुपयों की कमाई होगी? तो आइए जानते हैं पानी बेचने का व्यवसाय शुरू करने की सही प्रक्रिया।

क्यों शुरू करें पानी बेचने का व्यवसाय?

पानी के बिजनेस की शुरुआत से पहले हमें यह जानना जरूरी है कि, आखिर इसकी शुरुआत क्यों करें? बता दें, आज से कई साल पहले किसी ने नहीं सोचा था कि, कभी पानी भी छोटी-छोटी बोतलों में बिकेगा। लेकिन आज के समय में पानी बेचने के व्यापार से लोग लाखों रुपए कमा रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि मार्केट में मिनरल वाटर की डिमांड 12 महीने ही बनी रहती है। हालांकि सर्दी या अन्य मौसम के मुकाबले गर्मियों में लोग अधिक पानी पीते हैं। ऐसे में गर्मी में इस बिजनेस के जरिए कोई भी व्यक्ति अधिक मुनाफा कमा सकता है। यह बिजनेस भविष्य के लिए भी अच्छा होगा क्योंकि आने वाले समय में इस तरह के बिजनेस की मार्केट में अधिक मांग होगी।

डीलरशिप के आधार पर भी शुरू कर सकते हैं यह व्यापार

वर्तमान में पानी के अलग-अलग ब्रांड बाजार में आसानी से मिल जाएंगे। किनले और बिसलेरी सबसे मशहूर ब्रांड है। यदि आप इन कंपनी से ब्रांड की डीलरशिप लेते हैं तो भी आप इस बिजनेस में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। मार्केट में 200ml से लेकर 1 लीटर तक की पानी की बोतल की अधिक मांग है। आप चाहे तो मार्केट में 20 लीटर का जार भी सप्लाई कर सकते हैं। डीलरशिप बिजनेस शुरू करने के लिए आपको करीब 3 से 4 लाख रुपए का निवेश करना होगा। आप अपने बजट के अनुसार इस व्यवसाय को शुरू करें ताकि आगे चलकर कोई परेशानी न आए।

पानी बेचने के लिए लोकेशन का चुनाव

पानी बेचने का व्यवसाय ग्रामीण इलाकों के बजाय शहरों में अधिक लाभकारी है। बता दें, इस बिजनेस को अच्छी तरह से करने के लिए आपको शहर की ऐसी लोकेशन चुनना होगा जहां पानी के कम साधन हो। यदि आप ऐसी जगह पर इस बिजनेस की शुरुआत करते हैं तो यहां पर आप कम समय में अच्छा मुनाफा कमा पाएंगे। इसके लिए आप सबसे पहले मार्केट रिसर्च कर लें ताकि आपको शहर की ऐसी लोकेशन के बारे में पता चल जाए जहां अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

LICENSE word cloud

बिजनेस के लिए लेना होगा लाइसेंस

बता दें, देश में किसी भी तरह के बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आपको कुछ सरकारी काम करवाना आवश्यक होता है। ऐसे में आपको पानी का व्यवसाय शुरू करने के लिए भी अपनी फर्म को पहले रजिस्टर कराना होगा। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने पानी की क्वालिटी रिपोर्ट बनवानी होगी, साथ ही आपको  खाद्य विभाग से भी परमिशन लेनी होगी। इसके अलावा आपको छोटे स्तर पर एक उद्योग का सर्टिफिकेट और राज्य या स्थानीय सरकार से ‘पॉल्यूशन कंट्रोल सर्टिफिकेट’ भी लेना होगा। इन सारी प्रक्रिया के बाद आप इस बिजनेस को आसानी से शुरू कर सकते हैं और आपको भविष्य में आगे चलकर कोई भी परेशानी नहीं आएगी। यदि आप इन सरकारी कामों को पूरा नहीं करते हैं तो आपको अपने बिजनेस में कई सारी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।

पानी का व्यवसाय शुरू करने के लिए आवश्यक चीजें

1. आरो मशीन

इसका इस्तेमाल आपको पानी साफ करने के लिए करना होगा, ताकि पानी की सारी अशुद्धियां दूर हो जाए और पानी पूरी तरीके से साफ हो जाए।

2. चिलिंग मशीन

चिलिंग मशीन का इस्तेमाल पानी को ठंडा करने के लिए किया जाता है। यह मशीन पानी को मिनरल वाटर में कन्वर्ट करने में भी सहायक होती है।

3. बिजली कनेक्शन

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको बिजली विभाग से करीब 12-13 घंटे बिजली की सुविधा का कनेक्शन लेना होगा ताकि आपका कार्य रुके न। दरअसल मशीनों का इस्तेमाल करने के लिए बिजली की जरूरत होगी तभी जाकर आप पानी को प्यूरीफाई कर सकते हैं।

4. लोडिंग ऑटो

लोडिंग ऑटो के जरिए आप शहर में पानी की सप्लाई आसानी से कर सकते हैं। लोडिंग ऑटो चलाने के लिए आपको एक ड्राइवर की भी आवश्यकता होगी।

5. कंटेनर या जार

इस बिजनेस के लिए आपको कंटेनर या जार की भी आवश्यकता होगी। दरअसल पानी को स्वच्छ करने के बाद आपको कंटेनर या जार में पानी रखकर लोगों तक पहुंचाना होगा। यह जार या कंटेनर आपको ऐसे खरीदने होंगे जिसमें पानी साफ सुथरा दिखाई दे और यह मजबूत भी हो ताकि लंबे समय तक चल सके।

6. स्टीकर और कंपनी का नाम

सही रूप से बिजनेस शुरू करने के लिए आपको ऐसे स्टीकर बनवाने होंगे जिन पर आपकी कंपनी का नाम लिखा हो। इन स्टिकर को आपको पानी के जार या बोतल पर चिपकाना होगा ताकि आप पानी की सेलिंग के साथ-साथ इसकी मार्केटिंग भी आसानी से कर पाए। ऐसा करने से कई लोगों को आपके बिजनेस के बारे में पता चलेगा और आपको आसानी से अधिक ग्राहक मिल जाएंगे।

7. पाउच या बोतल

आप पानी बेचने के लिए पाउच या बोतल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। पाउच और बोतल को आप शहर की हर-छोटी बड़ी दुकान पर सेल करके अच्छी इनकम प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप पानी के पाउच और बोतल को रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड जैसी जगह पर बेचते हैं तो आपको अधिक मुनाफा होगा।

Closeup on mineral water bottles in raw and lines

इस व्यवसाय के लिए कितना लगेगा स्टाफ?

पानी का व्यवसाय एक व्यक्ति नहीं कर सकता है। इसके लिए आपको अपने पास करीब 3 से 4 व्यक्तियों को रखना होगा। दरअसल इस बिजनेस को करने के लिए कई जगह पर जाना होता है और पानी की बोतल या जार डिलीवरी करने होते हैं। ऐसे में इन्हें उठाने और रखने के लिए दो से तीन व्यक्तियों की आवश्यकता होगी। इस बिजनेस के लिए आप ड्राइवर, हेल्पर, प्रोडक्शन मैनेजर या प्रोडक्शन हेल्पर के रूप लोगों को नियुक्त कर सकते हैं।

कितना करना होगा इस बिजनेस में निवेश?

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कुछ मशीनों की आवश्यकता होगी जिनसे आप पानी को साफ सुथरा या प्यूरिफाई कर सकें। ऐसे में आपको करीब 5 से 6 लाख रुपए तक का निवेश करना होगा। इतने रुपयों में आप अच्छे पैमाने पर पानी बेचने का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। आप चाहे तो इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए बैंक से लोन की मदद भी ले सकते हैं। यदि आप छोटे पैमाने पर इस बिजनेस की शुरुआत करते हैं तो आप सबसे पहले डीलरशिप बिजनेस की शुरुआत करें। इसके बाद आपका बिजनेस जैसे-जैसे बढ़ता जाए आप बड़े पैमाने पर इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं और अधिक पैसे कमा सकते हैं।

कैसे करें इस बिजनेस की मार्केटिंग?

इस बिजनेस की मार्केटिंग करने के लिए आपको खास ध्यान देना होगा, क्योंकि यह बिजनेस पानी से जुड़ा हुआ है और इसे चलाने के लिए आपको पानी की क्वालिटी यानी कि मार्केट में साफ-सुथरा पानी पहुंचाना होगा, तभी जाकर आप अधिक से अधिक ग्राहक जोड़ पाएंगे। यदि आप साफ-सुथरा पानी सप्लाई करते हैं तो आपको इसकी मार्केटिंग के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करनी होगी और आप आसानी से कई ग्राहक बना पाएंगे। आप अपने इस बिजनेस की सही मार्केटिंग के लिए शहर में होर्डिंग लगवा सकते हैं, साथ ही आप अपने बिजनेस के नाम से पेंपलेट छपवा कर शहर में बंटवा सकते हैं। इसके अलावा आप बिजनेस की मार्केटिंग के लिए सोशल मीडिया का साधन भी अपनाएं। दरअसल आज के समय में सोशल मीडिया से हर व्यक्ति जुड़ा हुआ है, ऐसे में आप इस बिजनेस को सोशल मीडिया के माध्यम से आसानी से सफल बना सकते हैं। इसके लिए आप इंस्टाग्राम, टि्वटर, फेसबुक और व्हाट्सएप पर अपने बिजनेस से जुड़ी एक साइट तैयार करें और इस पर पानी की सही क्वालिटी के साथ-साथ सही दाम भी शेयर करें। ऐसा करने से आप कम समय में अधिक लोगों को अपने बिजनेस की जानकारी दे पाएंगे और ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुड़ पाएंगे। आप चाहें तो अपने बिजनेस की मार्केटिंग टीवी, रेडियो या न्यूज़पेपर के जरिए भी करवा सकते हैं।

कितना होगा इस बिजनेस में मुनाफा?

यदि आपके पानी की गुणवत्ता सही है और आप टाइम पर ग्राहक को पानी की सप्लाई करते हैं तो आपको इस बिजनेस में मनचाही इनकम होगी। उदाहरण के तौर पर यदि आप प्रतिदिन 150 कस्टमर को प्रति व्यक्ति एक कंटेनर बेचते हैं और प्रति कंटेनर की कीमत 25 रुपए है तो आप हर महीने इस बिजनेस के जरिए 1,12,500 रुपए तक की कमाई आसानी से कर सकते हैं। बता दें, इसमें आपके कर्मचारियों की सैलरी, बिजली का बिल, किराया, डीजल और अन्य खर्च निकाल दे तो इसके जरिए आप हर महीने 30 से 35 हजार रुपए की इनकम आराम से कर सकते हैं। यदि आप बड़े पैमाने पर इस बिजनेस की शुरुआत करते हैं तो आपको इससे अधिक मुनाफा होगा।

यह भी पढ़े :

1) कैसे शुरू करें इंग्लिश स्पीकिंग कोचिंग इंस्टीट्यूट?
2) बोरवेल व्यवसाय कैसे शुरू करें? स्टेप-बाई-स्टेप गाइड
3) बिल्डिंग मटेरियल के बिजनेस से हर महीने होगी लाखों में इनकम!
4) OK Credit क्या है? कैसे ये आपका बिजनेस बढ़ाने में सहायक है?

OkCredit के ब्लॉग के साथ पाएँ बेस्ट बिज़नेस आइडीयाज़ और बिज़नेस टिप्स कई भाषाओं में जैसे की हिंदी, अंग्रेज़ी, मलयालम, मराठी और भी कई भाषाओं में.
डाउनलोड करें OkCredit अभी और छुटकारा पाएँ रोज़ की झंझट से.
OkCredit 100% भारत में बनाया हुआ ऐप है!