स्टोरफ्रंट बिजनेस के लिए खास आइडिया

. 1 min read
स्टोरफ्रंट बिजनेस के लिए खास आइडिया

आपने कभी ना कभी किसी बड़े बिजनेसमैन के मुंह से एक बात तो सुनी ही होगी कि यदि आपके पास पैसा है तो अपने आप ही पैसा बनता जाता है। इस बात का मतलब यह है कि यदि आपने अपने निवेश को सही जगह पर इन्वेस्ट किया है तो आसानी से बिना कोई अधिक मेहनत किए मुनाफा कमा सकते हैं।

यदि आप अपने आसपास के क्षेत्र में अपना कोई स्टोर संचालित करते हैं तो आज हम आपको बताएंगे ऐसे कुछ बिजनेस आइडिया जिन्हें आप अपने स्टोर के आसपास के ही एरिया में स्थापित करके खुद का एक अलग से साइड स्टोर फ्रंट बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं, आइए जानते हैं :-

1. एंटीक पीस सेलिंग बिजनेस :-

यदि आपको किसी यूनिक फील्ड में स्पेशल स्किल हासिल है तो आप इस तरह के बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं और जिस भी फील्ड में आप अपना नॉलेज रखते हैं उससे संबंधित एंटीक सामानों की बिक्री कर सकते हैं।

यदि आपका स्टोर भी इसी तरह के बिजनेस से संबंधित है तो आप अपने स्टोर में आने वाले लोगों को आपके स्टोरफ्रंट शॉप पर भी भेज सकते हैं और इस तरह आप अपने टारगेट कस्टमर बेस को बढ़ाकर अधिक लोगों तक पहुंच बना सकते है।

2. बेकरी स्टोर बिजनेस :-

बढ़ती पर कैपिटा इनकम के कारण भारतीय जनसंख्या में भी ऐसा एक उभरता हुआ वर्ग सामने आ रहा है जो कि हर दिन यूनिक फूड आइटम खाना पसंद कर रखा है। इसी बदलती हुई सोच का फायदा उठाकर आप अपने स्टोर के सामने ही एक छोटा बेकरी शॉप खोल सकते हैं या फिर आप एक मोबाइल बेकरी शॉप भी खोल सकते है अथार्त बेकरी शॉप का ऐसा स्टोर जिसे एक जगह से दूसरे जगह तक ले जाया जा सकता है।

इस तरह के बिजनेस को स्थापित करने के लिए आपको अपने स्टोर में किए जाने वाले निवेश के अलावा लगभग एक लाख रुपए तक के इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता होगी और आप अपने स्टोर से किए जाने वाले मुनाफे को कुछ समय तक अपने निजी इस्तेमाल में ना लेकर बेकरी व्यवसाय में निवेश कर सकते है।

3. फूड एंड ड्रिंकिंग कैफे :-

यदि आपके स्टोर पर कुछ ऐसे सामान मिलते हैं जिन्हें युवा वर्ग के द्वारा पसंद किया जाता है तो आप इस तरह के बिजनेस में निवेश कर सकते हैं। भारतीय युवाओं का पाश्चात्य संस्कृति की तरफ आकर्षण आने वाले समय में कैफे बिजनेस को और बड़ा बनाने में अच्छी हेल्प करेगा।

बहुत ही कम निवेश में शुरुआत किया जा सकने वाले इस व्यवसाय में आप आसानी से एक वर्ष में ही सौ प्रतिशत तक रिटर्न ओन इन्वेस्टमेंट हासिल कर सकते हैं। आप अपने स्टोर के टारगेट कस्टमर बेस को अपने कैफे के लिए भी टारगेट बना सकते हैं, शुरुआत में अपने यहां आने वाले लोगों को अपनी बेहतरीन कम्युनिकेशन स्किल के दम पर आपके कैफे में जाने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।

इसके अलावा शुरुआती दिनों के दौरान कुछ डिस्काउंट स्कीम निकालकर भी आप अधिक लोगों को आकर्षित कर सकते हैं और फैमिली के लिए अलग से एक फैमिली सेक्शन बनाकर उनके लिए दूसरे प्रकार के फूड आइटम पेश कर सकते है। छोटे से निवेश की सहायता से अलग से एक सेपरेट कैफे बना सकते हैं जो कि आपके मेन कैफे से ही जुड़ा रहेगा और वहां पर नॉनवेज जैसे फ़ूड आइटम्स परोस सकते हैं।

मार्केट में चल रही फूड डिमांड को ध्यान में रखकर आप अपना एक यूनीक बिजनेस प्लान भी बना सकते हैं या फिर इस तरह के बिजनेस में हाल ही में स्थापित किए गए किसी कैफे की स्ट्रेटजी जानकर उसे भी फॉलो करके बहुत ही जल्द एक सफल कैफे ओनर बन सकते हैं।

4. हेल्थी फूड स्टोर बिजनेस :-

भारतीय युवा वर्ग की सेहत के प्रति परिवर्तित होती हुई सकारात्मक सोच इस बिजनेस में आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। आप अपने स्टोर के बाहर ही एक हेल्थी फ़ूड बेचने वाला छोटा स्टोर लगा सकते हैं और अपने यहां आने वाले ग्राहकों को हेल्दी फूड खाने के फायदे बताकर उन्हें आपकी ही दुकान से खरीदने के लिए इन्फ्लुएंस कर सकते हैं।

मार्केटिंग का फायदा उठाकर आप आसपास के क्षेत्र में हेल्दी फूड के बारे में जानकारी बढ़ाकर अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच बना सकते है।

5. आइसक्रीम शॉप बिजनेस :-

यदि आपका मेन स्टोर शहर के किसी ऐसे इलाके में स्थित है जहां पर आपके टारगेट कस्टमर बेस के रूप में महिलाएं एवं फैमिली की संख्या ज्यादा है तो आप अपना एक आइसक्रीम शॉप बिजनेस शुरू कर सकते हैं और एक छोटा ठेला भी खरीद सकते हैं, जिसे एक जगह से दूसरी जगह तक ले जाया जा सके।

इस बिजनेस के लिए आपको अलग से स्टोर का किराया नहीं देना पड़ेगा और शाम को जाते वक्त अपनी दुकान के साथ ही उस ठेले को भी दुकान में ही रख कर अपनी स्टोर को बंद कर सकते हैं। महिलाओं के द्वारा सामान लेने आते वक्त आप अपनी अच्छी कम्युनिकेशन स्किल के दम पर उन्हें आइसक्रीम के फायदे बता सकते हैं और छोटे बच्चों के लिए आइसक्रीम खरीदने के लिए इन्फ्लुएंस कर सकते हैं।

शुरुआत में कुछ समय तक अपने कम्पीटिटर की तुलना में थोड़ी सस्ती आइसक्रीम भी बेची जा सकती है, क्योंकि आपके स्टोर से आपके पास इनकम आती रहती है इसलिए कुछ समय तक कम मुनाफा करके भी आप इस बिजनेस में आसानी से सर्वाइव कर पाएंगे।

6. रिटेल फार्मेसी स्टोर बिजनेस :-

यह बात तो आपको भी पता है कि दवाइयों का इस्तेमाल आने वाले समय में कभी भी कम नहीं होने वाला और वर्तमान समय में भी इस व्यवसाय का मार्केट पोटेंशियल काफी अधिक है। यदि आपको फार्मास्यूटिकल सेक्टर के बारे में अच्छा नॉलेज है तो खुद का ही एक रिटेल फार्मेसी स्टोर खोलकर लोगों की हेल्प करने के साथ ही अच्छा मुनाफा भी कमा सकते हैं।

फार्मेसी स्टोर की सफलता के लिए आप शुरुआत से ही जेनेरिक मेडिसिन की सैलिंग को बढ़ावा देने को प्राथमिकता दे सकते हैं और आपके शॉप पर आने वाले लोगों को जेनेरिक मेडिसिन पर वैज्ञानिकों की राय भी बता कर इन्फ्लुएंस कर सकते हैं।

यह तो आपको पता ही होगा कि बड़ी कंपनी के द्वारा मैन्युफैक्चरर की गई मेडिसिन की तुलना में जेनेरिक मेडिसिन 90% तक सस्ती होती हैं, अथार्त यदि सिपला जैसी कोई कंपनी किसी मेडिसिन को बेचने के लिए ₹100 चार्ज करती है तो उतनी ही इफेक्टिव क्वालिटी की जेनेरिक मेडिसिन केवल ₹10 में बन कर तैयार हो सकती है।

red coloured gift shop sign board hanging on the ceiling

7. गिफ्ट शॉप बिजनेस :-

यह बात तो आप भी जानते हैं कि वर्तमान समय में और फ्यूचर मेब गिफ्ट की डिमांड कभी भी कम नहीं होने वाली है। एनिवर्सरी और बर्थडे जैसे अवसरों पर गिफ्ट शॉप की हेल्प से काफी अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है और इस तरह के त्यौहार और दिन पूरे वर्ष भर आते रहते हैं।

रेगुलर गिफ्ट के स्थान पर आप कस्टमाइज्ड गिफ्ट शॉप की शुरुआत कर सकते हैं और अपने यूनिक पैकेजिंग स्टाइल की वजह से आसपास के क्षेत्र में फेमस गिफ्ट सेंटर के तौर पर अपना व्यवसाय जमा सकते हैं।

8. कॉस्मेटिक स्टोर बिजनेस :-

कॉस्मेटिक और ब्यूटी प्रोडक्ट महिलाओं के बीच में हमेशा डिमांड में रहते हैं और शादियों तथा त्योहारों के विशेष सीजन में तो इनकी डिमांड और भी बढ़ जाती है। इस तरह के बिजनेस को शुरू करने के लिए आप किसी अच्छे डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क कर अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट्स को बेचने पर ज्यादा फोकस कर सकते हैं।

अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में घटिया क्वालिटी का सामान ना बेचें क्योंकि इससे आपका कस्टमर ट्रस्ट तो कम होगा ही साथ ही आपकी दुकान की इमेज भी खराब होगी और खराब प्रोडक्ट से कस्टमर के चेहरे एवं बॉडी को नुकसान भी हो सकता है।

9. परफ्यूम स्टोर बिजनेस :-

परफ्यूम स्टोर व्यवसाय की शुरुआत करने के लिए आपको किसी बड़े स्टोर की आवश्यकता नहीं होगी और छोटी सी जगह पर हाई डिमांड में रहने वाले पर्सनल यूज़ पर्फ्यूम की शुरुआत की जा सकती है।

वर्तमान में मार्केट में अवेलेबल परफ्यूम में बहुत हाई वैरायटी है और आप अपने यूनिक इंटेलिजेंस स्किल की हेल्प से आपकी शॉप पर आने वाले अलग-अलग कस्टमर बेस जैसे कि महिलाओं के लिए अलग से सेक्शन बना सकते हैं और पुरुषों को पसंद आने वाले परफ्यूम के लिए अलग से सेक्शन बना सकते हैं।

लोकल परफ्यूम के अलावा इंपोर्टेड परफ्यूम का बेचने की शुरुआत भी कर सकते हैं। यदि आपकी दुकान के आस पास कोई बड़ा मॉल या फिर अधिक भीड़भाड़ वाला इलाका है तो वहां पर भी एक छोटी सी शॉप संचालित कर सकते हैं।

10. मोबाइल स्टोर बिजनेस :-

इंटरनेट की पहुंच बढ़ने के बाद 21वीं सदी में क्रांतिकारी बदलाव हुए हैं और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में बढ़ोतरी के साथ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की बिक्री भी काफी तेजी से बढ़ोतरी हुई है। आज के समय मोबाइल को एक रेपुटेशन के तौर पर भी देखा जाने लगा है, यदि आपके पास महंगी कंपनी का महंगा फोन है तो लोगों के बीच में आपको अलग इज्जत मिलती है।

इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए आप खुद का एक मोबाइल स्टोर संचालित कर सकते हैं और मार्केट पोटेंशियल को देखते हुए वर्तमान समय में भी यह एक्सीलेंट रिटेल बिजनेस आइडिया के तहत शामिल किया जाने वाला बिजनेस है।

मध्यम निवेश की सहायता से शुरू किया जा सकने वाला यह व्यवसाय अभी भी अपनी शुरुआती स्टेज पर है और धीरे-धीरे लोगों में डिजिटल लिटरेसी बढ़ने के साथ-साथ इस व्यवसाय में और अधिक बूम आने की संभावना है।

11. स्पोर्ट्स शॉप बिजनेस :-

यदि आपके आसपास के क्षेत्र में स्पोर्ट्स खेलने वाले लोगों की संख्या अधिक है तो इस तरह के बिजनेस में निवेश करके अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। अच्छी तरह मार्केट रिसर्च करके डिमांड के बारे में अच्छी जानकारी लेकर लोकल कंपनी के द्वारा बनाए जाने वाले प्रोडक्ट को बेचने के साथ-साथ महंगे और इंपोर्टेड प्रोडक्ट भी बेचने की शुरुआत कर सकते हैं

इस प्रकार के बिजनेस को शुरू करने के लिए पांच लाख रुपए तक के निवेश की आवश्यकता होगी।

12. ऑर्गेनिक फूड स्टोर :-

धीरे-धीरे भारतीय लोगों में भी हेल्थ के लिए कॉन्शियस होने की भावना जाग रही है और ऑर्गेनिक फूड के लिए वह अधिक पैसा खर्च करने के लिए भी तैयार है। आप भी मार्केट की डे बाय डे डिमांड को समझते हुए इस तरह का छोटा फूड स्टॉल लांच कर सकते हैं।

बहुत ही कम निवेश में शुरुआत किए जा सकने वाले इस व्यवसाय की आने वाले समय में दोगुनी गति से बढ़ने की संभावना है।

13. टैटू पार्लर बिजनेस :-

यदि आपके पास टैटू बनाने की स्किल है और आप अलग-अलग यूनिट डिजाइनिंग के टैटू बना सकते हैं तो बहुत ही कम निवेश में इस व्यवसाय की शुरुआत की जा सकती है। प्रॉपर हाइजीन की हेल्प से आप अधिक से अधिक युवा लोगों को अपने टैटू पार्लर में आकर्षित कर सकते हैं।टैटू बनाने का लोगों में बढ़ता हुआ क्रेज उन्हें और अधिक पैसे खर्च करने के लिए भी इनफ्लुएंस करने में सफल रहा है।

यदि आपके पास इस तरह की स्किल नहीं भी है तो आप किसी टैटू आर्टिस्ट को हायर कर सकते हैं और एक उचित फीस पर उसे टैटू पार्लर चलाने की इजाजत दे सकते है।

14. ️फैशनेबल ज्वेलरी बिजनेस :-

लोगों के बिहेवियर में आने वाले चेंज के साथ ही आपने नोटिस किया होगा कि अब भारतीय लोग सोने और चांदी जैसे ज्वेलरी को पहनने में पहले जितनी रुचि नहीं दिखा रहे हैं, इसलिए आप भी रेगुलर ट्रेडिशनल ज्वेलरी का साथ छोड़ कर फैशनेबल ज्वेलरी को प्राथमिकता दे सकते हैं।

इस तरह के व्यवसाय को शुरू करने के लिए बहुत ही कम निवेश की आवश्यकता होगी और आप अपनी अच्छी कम्युनिकेशन स्किल के दम पर लोगों को आपकी फैशनेबल ज्वेलरी के यूनिक फ़ीचर बता कर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है।

15. स्नेक्स बार शॉप बिजनेस :-

फ़ूड से संबंधित व्यवसाय आज के समय में भी, पहले के समय में भी और आने वाले समय में भी बहुत अच्छे मुनाफे देने वाले वाले बिजनेस माने जाते रहें है। स्नेक्स के लिए शहरों में लोगों की सोच में समय के साथ काफी बदलाव आया है और बिजी लाइफ स्टाइल के कारण ऑफिस में जाने वाले लोग सुबह के समय अपना स्नेक्स तैयार नहीं कर पाते हैं, इसलिए इस तरह की शॉप में अच्छी खासी भीड़ देखे जाने लगी है।

एक मध्यम निवेश के साथ इस बिजनेस की शुरुआत कर मुनाफा कमाया जा सकता है। इस तरह आपने जाने ऐसे कुछ बिजनेस आइडिया जिन्हें आप अपनी शॉप के आसपास के क्षेत्र में ही संचालित कर सकते हैं और एक ही स्थान पर रहते हुए दोनों व्यवसायों की सहायता से मुनाफा कमा सकते है।

यह भी पढ़े :

1) गांव में रहकर भी कर सकते हैं ये 5 बड़े बिजनेस, कम लागत में मिलेगा अधिक लाभ
2) ऐसे 16 बिजनेस आइडिया जिनसे आप कर सकते हैं राजस्थान में व्यवसाय की शुरुआत
3) टॉप 10 बिजनेस आडियाज ओडिशा के लिए
4) OK Credit क्या है? कैसे ये आपका बिजनेस बढ़ाने में सहायक है?

OkCredit के ब्लॉग के साथ पाएँ बेस्ट बिज़नेस आइडीयाज़ और बिज़नेस टिप्स कई भाषाओं में जैसे की हिंदी, अंग्रेज़ी, मलयालम, मराठी और भी कई भाषाओं में.
डाउनलोड करें OkCredit अभी और छुटकारा पाएँ रोज़ की झंझट से.
OkCredit 100% भारत में बनाया हुआ ऐप है!